निर्वानों की ढाणी में वीर तेजा दशमी व मेला महोत्सव का होगा आयोजन : दिल्ली व अलवर के कलाकारों द्वारा होगा दिव्या झांकियो का भी समायोजन
वीर तेजा दशमी महोत्सव के उपलक्ष में विशाल जागरण व भंडारे का भी होगा आयोजन,,,, वीर तेजा दशमी पर आयोजित होने वाले मेले को लेकर तैयारियां जोर-जोर से
उदयपुरवाटी (झुंझुनू, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) सीकर जिले के शिवनगर स्थित निर्वानों की ढाणी में 24 व 25 सितंबर को वीर तेजा दशमी महोत्सव के उपलक्ष में विशाल भंडारा ,जागरण व मेले का आयोजन किया जाएगा l वीर तेजा दशमी महोत्सव के दौरान 24 सितंबर को विशाल जागरण का आयोजन किया जाएगा 25 सितंबर को हवन ,पूजन एवं विशाल भंडारे का आयोजन होगाl जिसमें हजारों की तादाद में श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे l गुरुजी लालचंद एवं भगत जी मूलचंद शर्मा के अनुसार मेला महोत्सव के दौरान दिल्ली एवं अलवर के मुख्य कलाकारों द्वारा आकर्षक झांकियां भी दिखाई जाएगी l जिसमें वीर तेजा, शिव तांडव, महाकाल, कृष्ण सुदामा व रिंग नृत्य आदि दिव्य झांकियां का समायोजन जेडी एंड पार्टी दिल्ली व अलवर के कलाकारों द्वारा होगा l भगत जी मूलचंद शर्मा के अनुसार अगर पीठाधीश्वर स्वामी राघवाचार्य महाराज रेवासा धाम एवं श्री बाहुबली देवाचार्य महाराज कालकोट व सावताराम महाराज भगत जी धनावता के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन होगा l भजन संध्या के दौरान मुख्य गायक कलाकार विजेंद्र भार्गव बीएल साउंड सीकर द्वारा विशाल भजनों की रसगंगा प्रवाहित की जाएगी l