शारदीय नवरात्र आज से, कैलादेवी झील में भरेगा मेला

Oct 15, 2023 - 07:28
Oct 15, 2023 - 12:18
 0
शारदीय नवरात्र आज से, कैलादेवी झील में भरेगा मेला

 वैर भरतपुर राजस्थान 

वैर - शारदीय नवरात्र की शुरुआत 15 अक्टूबर से प्रारंभ हो रही है।जिसको लेकर मन्दिरों से लेकर घरों तक लोगों ने तैयारी पूरी कर ली है। सुबह शुभ मुहूर्त में धट स्थापना की जाएगी। और अगले नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ रुपों की अराधना होगी। श्रद्धालुओ द्वारा मां दुर्गा की अराधना कर व्रत रखेंगे। शारदीय नवरात्र की तैयारी को लेकर शनिवार को बाजारों में श्रद्धालु द्वारा माता की चुनरी, नारियल,कलश, तस्वीर, श्रृंगार का सामान खरीदते नजर आए। भरतपुर जिले के उपखंड बयाना के प्रमुख आस्था धाम शक्ति पीठ श्री कैलादेवी झील का बाड़ा में नवरात्रा लक्खी मेला भरेगा। इसके लिए प्रशासन एवं देवस्थान विभाग ने दुकानों की नीलामी भी कर दी है। नवरात्र में राजेश्वरी कैला माता के दर्शनों के लिए राजस्थान सहित मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश, दिल्ली, जयपुर से श्रद्धालु आते हैं। रविवार सुबह शुभ मुहूर्त में मेला मजिस्ट्रेट एवं उपखंडाधिकारी बयाना अमीलाल यादव घटस्थापना करेंगे। देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त के के खंडेलवाल ने बताया कि मेले के लिए 225 दुकानों की नीलामी कर आवंटित की गई है। जिससे देवस्थान विभाग को 16 लाख रुपए की आय हुई है। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से मंदिर परिसर में आठ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। एवं रवि कुंड व काली सिल की सफाई करवा कर पानी भरवाया गया है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow