जनसंपर्क के दौरान बोले कोंग्रेस प्रत्यासी जुबेर खान: जनता से सात अहम गारंटी का वादा किया है सरकार बनते ही इसका लाभ फौरन रामगढ़ की जनता को मिलेगा
रामगढ़ में जगह-जगह पर जुबेर खान का हो रहा है जोरदार स्वागत, लोग माला पहनाकर व साफा बांधकर कर रहे हैं स्वागत
रामगढ़ (अलवर/ अमित भरद्वाज) रामगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी जुबेर खान को जनता हाथों-हाथ ले रही है। जनसम्पर्क के दौरान जुबेर खान को पूरा समर्थन मिल रहा है और उन्होंने रामगढ़ की जनता से वादा किया है सरकार बनते ही रामगढ़ के विकास के लिए वो पूरा जोर लगायेंगे। जुबेर खान ने कहा कि कांग्रेस राज में रामगढ़ में ऐतिहासिक कार्य हुए। इस मौके पर लोगों ने उनका माला पहनाकर व साफा बांधकर स्वागत किया। कांग्रेस की जीत मतदाता की जीत होगी। इस मौके पर बडी संख्या में लोग मौजूद थे।
जुबेर खान ने जनता जनार्दन को दी जाने वाली सरकारी सुविधाओं के विषय में विस्तार वर्णन कर लोगों को बताया। जुबेर ने अपने संबोधन में सरकार द्वारा अब तक जनता के लिए किए गए कार्यों का भी वर्णन किया है। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जनसंपर्क किया। क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों ने जुबेर खान का पूरे जोश के साथ स्वागत किया और उनको अपना पूर्ण समर्थन दिया। जनसंपर्क के दौरान जुबेर खान को लेकर महिलाओं और बुजर्गों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। गांवों में भीड़ उमड़ रही है। आज जनसंपर्क के दौरान जुबेर सबसे पहले ग्राम तालड़ा पहुंचे। जहां पर सैकड़ों ग्रामीणों ने बैण्ड बाजे के साथ कांग्रेस प्रत्याशी जुबेर का स्वागत किया और अधिक से अधिक संख्या में वोट दिलाने का भरोसा दिलाया।
जुबेर ने कहा की पिछले 5 सालों में रामगढ़ जितना काम हुआ है। उतना काम कभी नहीं हुआ। कांग्रेस सरकार ने हर वर्ग का पूरा ख्याल रखा। रामगढ़ में आज शिक्षा का स्तर काफी ऊंचा उठा है। जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी साथ रहे। उन्होंने कहा कि लोगों के साथ मिलकर विकास का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान जुबेर खान ने तालड़ा, मूँड़पुरी खुर्द, रामबास,खरसनकी, बीदूका, फाहरी,छत्तपुर, ईटका, टीकरी और पलानखेड़ा के क्षेत्रों का दौरा किया और जनता से संवाद करते हुए जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की। जुबेर खान ने कहा कि रामगढ़ के क्षेत्र के विकास में हम कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता से सात अहम गारंटी का वादा किया है और जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो इसका फौरन लाभ रामगढ़ की जनता को मिलेगा। उन्होंनं कहा कि मेरा एकमात्र उद्देश्य क्षेत्र में विकास कार्य लगातार हो यही प्रयास रहा है। आप सबके आशीर्वाद से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार व रामगढ़ में मुझे विधायक के रूप में अपना बहुमूल्य मत दें ताकि कभी भी विकास कार्यों में कोई कमी न रहें। उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को हाथ के पंजे के सामने वाला बटन दबाकर कांग्रेस को भारी मतों से विजयी बनाएं।