स्वीप टीम बांदीकुई ने घुमंतू जाति के लोगों को घर-घर जाकर किया जागरूक

बांदीकुई (दौसा) विधानसभा चुनाव 2023 से सम्बंधित स्वीप कार्यक्रम के तहत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बांदीकुई नीरज कुमार मीना एवं सहायक निर्वाचक अधिकारी नवनीत कुमार के निर्देशन में नायब तहसीलदार प्रकाश चन्द्र मीना तथा स्वीप प्रभारी सरोज गुप्ता के मार्गदर्शन में स्वीप टीम बांदीकुई ने जगह-जगह स्टिकर लगाकर मतदाताओं को 25 नवंबर को शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया। संतोष सैनी ने गूलर चौराहा पर रह रहे घुमंतू जाति के लोगों के घर-घर जाकर उनको मतदान करने का संदेश दिया तथा लोकतंत्र में एक वोट की महत्वता को समझाया तथा घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक कर पच्चीस तारीख को सारे काम छोड़ कर मतदान करने का संकल्प दिलाया। स्वीप टीम सदस्यों ने वाहनों एवं मिठाइयों की दुकानों पर स्टीकर लगाते हुए मतदान करने की अपील की। इस दौरान ललित शर्मा, प्रीतम सिंह, संतराम यादव, राधामोहन शर्मा,गिरिराज शर्मा, विजय शंकर शर्मा ने मतदाताओं से वोट डालने की अपील की।






