30 भाजपा कार्यकर्ताओ ने पनाचंद मेघवाल के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

चुनाव कार्यलय का हुआ उद्घाटन

Nov 11, 2023 - 16:10
 0
30 भाजपा कार्यकर्ताओ ने पनाचंद मेघवाल के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

अंता (शफीक मंसूरी) बारां कॉंग्रेस युवा नेता शाहिद इकबाल भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि बारां अटरु कांग्रेस प्रत्याक्षी पानाचंद मेघवाल का चुनाव कार्यलय उद्घाटन अंजुमन चौराहा मांगरोल रोड पर शहर काजी अब्दुल कय्यूम, कॉन्ग्रेस वरिष्ठ नेता कैलाश शर्मा ,बारां अटरु प्रत्याक्षी पानाचद मेघवाल के हाथो से संपन्न हुआ, इस दौरान वार्ड नं 44 पार्षद शरीफ रंगरेज की अगुवाई 30 भाजपा कार्यकर्ताओ ने पनाचंद मेघवाल के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ,कार्यक्रम के दौरान पांचायतो के सदर बारां शहर के मुस्लिम समाज के मोहजजीज लोग हाड़ोती पंचायत सदर निसार अहमद,पूर्व वक्फ चेयरमन साजिद सलीम, हाजी लियाकत अली मेव, मदार पंचायत सदर डा वसीम शाह, रफाईयां सदर शरीफ भाई  अहले सुन्नत सदर सलाम मयूर, देशवाली समाज सदर यूसुफ भाई, रिटायर्ड  SI नेक मौहम्मद देशवली, मंसूरी पंचायत सदर सलाम मंसूरी, हाजी अली, मौहम्मद मुन्ना मंसूरी, पप्पू भाई, शाहिद अब्बासी, शेख बहादुर, रियाज भाई,मुन्ना भाई,कनापुरा नीलगरन पंचायत के लतीफ हाशमी,असलम भारती एडवोकेट,शंभू सुमन, दिलावर भाई, जब्बार भाई,सद्दाम ग्वाडा, जब्बार भाई,खादिम भाई,खलील देशवाली,हमीद भाई टेंट, हबीब भाई, उस्मान भाई ,उमर भाई बैट्री, सराफत भाई बिल्डिंग, रईस भाई कबाड़ी, राशिद लोडी, समाजसेवी अनवर अंसारी ,बफाती भाई ,फरीद नॉटी, साबिर गुलाब , छोटू भाई  ,सहित मुस्लिम समाज के लोगो का माला पहनाकर बारां अटरू प्रत्यक्षी पानाचद मेघवाल द्वारा दस्तार बंदी की गई।  इस दौरान जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक  विभाग के हाजी अब्दुल गनी  जाकिर मंसूरी जिला अध्यक्ष शाहिद कुंडी मदरसा चेयरमन नियाज़ मौहम्मद  रईस फैजी अशफाक कादरी जाकिर खिलजी आदि ने पानाचंद मेघवाल  कैलाश शर्मा मंडल अध्यक्ष नवीन सोन   महिला अध्यक्ष बृजेश वर्मा महामंत्री हेमलता सोन आदि का माला पहनाकर इस्तकबाल किया ,संचालन पार्षद अखलाक अंसारी ने किया

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................