ससुराल में युवक की संदिग्ध मौत, पिता ने बहू सहित ससुराल वालों पर जहर देकर हत्या करने का लगया आरोप
पिता बोला बहू के अवैध सम्बंध
अलवर के सदर थाना क्षेत्र के तूलेड़ा गांव में भरतपुर के नगर के पीपल गांव निवासी सद्दाम पुत्र जल्लू खान की संदिग्ध मौत हो गई। सद्दाम का तूलेड़ा में ससुराल है। वह अपनी पत्नी को लेने आया था जो 4 महीने से पिहर में है। पारिवारिक झगड़ा चल रहा था। यहां सद्दाम की संदिग्ध मौत होने पर उसके पिता ने बहू सहित ससुराल वालों पर जहर देकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं बहू पर अवैध संबंध के आरोप भी लगाए हैं। अब पुलिस मामले की जांच में लगी है।
मृतक युवक सद्दाम के पिता जल्लू खान ने बताया कि उसके बेटे की शादी 2 साल पहले अलवर के तूलेड़ा गांव में अनीशा से हुई थी। पिछले करीब 4 महीने से उसके बेटे की बहू पिहर में है। यहीं पर रहती है। करीब 20 दिन पहले बहू के रिश्तेदारों ने फोन कर उसे तूलेड़ा बुलाया। यहां उसके साथ मारपीट की गई। वहीं बहू को किसी के साथ संदिग्ध हालत में देख लिया था। उसके बाद कुछ दिन मामला शांत रहा। एक दिन पहले सद्दाम पढी अनीशा को लेने तूलेड़ा आ गया। यहां उसकी मौत हो गई। ससुराल वाले कुछ बताने को तैयार नहीं है। मौके के हालत से पता चलता है कि उसे जहरीला पदार्थ खिलाकर मारा गया है। अब पुलिस को रिपोर्ट दी है। पुलिस मामले की जांच में लगी है। परिवार खेती व मजदूरी करता है। इस मामले में पुलिस थाना प्रभारी दिनेश का कहना है कि मृतक सद्दाम है। जिसके पिता ने रिपोर्ट दी है कि ससुराल में उसको जहरीला पदार्थ खिलाकर मार दिया। आरोपी पत्नी, सास, ससुर व साले पर आरोप लगाया है। प%ी के ससुराल में नहीं जाने को लेकर विवाद चल रहा था। अब मामले की जांच की जाएगी।