गाड़िया लोहार की बेटी की शादी में श्री धाम कदमखंडी के सदस्यों ने निभाई भात की रस्म
कठूमर (अशोक भारद्वाज)
कठूमर कस्बे में गाडियां लुहार भोला की पुत्री के विवाह आयोजन पर मंगलवार को श्री धाम कदमखंडी सेवा समिति ऐंचेरा द्वारा भात भरने की रस्म निभाई गई। और भात पहनाया गया जो की सनातन धर्म संस्कृति की मर्यादा रखने का उदहारण है,श्री धाम कदमखण्डी के समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह,संचालक रामबाबू शास्त्री,मीडिया प्रभारी भारत देशवाल,एवम नरेद्र फौजी,डब्बू ,शिवशंकर,जीतेद्र, अमित,धर्मेंद्र,भूरा आदि के द्वारा भात भरने की रस्म निभाने के साथ कन्या रवीना को नाक कान के सोने के आभूषण एवम 5100, रू नगद दान राशि,71बर्तन, बेड, एलईडी और अन्य सामान दिया गया। इस दौरान गाडियां लुहार भोला की बेटी नगीना, मां रानी के साथ गाडियां लुहार संप्रदाय के अनेक लोगों के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। इस दौरान श्री धाम कदम खंडी से आए सभी जनों का तिलक लगाकर विधिवत तरीके से स्वागत सत्कार कर विवाह की रस्म निभाई गई। इस दौरान मिली जानकारी के अनुसार भोला कदमखंडी मंदिर पर श्रद्धा के साथ आता जाता रहा और इस दौरान अपनी बेटी की शादी की बात वहां के श्रद्धालुओं को अवगत कराई जिस पर समिति के सदस्यों के द्वारा विवाह में भात भरने की रस्म निभाई गई।