जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का किया निरीक्षण

Dec 19, 2023 - 19:23
 0
जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने  विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का  किया निरीक्षण

कोटपूतली-बहरोड (भारत कुमार शर्मा )  19 दिसंबर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को जिले के कोटपूतली, विराट नगर, बानसूर व बहरोड उपखंड में शिविर आयोजित हुए। इस दौरान   कोटपूतली उपखंड की ग्राम पंचायत देवता व बनार तथा विराट नगर उपखंड की भामोद व मैढ़ बानसूर की ग्राम पंचायत रामपुर,कल्याणपुर बहरोड की ग्राम पंचायत खोहर,बसई में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में प्रचार प्रचार वैन के माध्यम से केंद्र सरकार को फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी आमजन को दी गई तथा आयोजित शिविर में आमजन को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया।
संकल्प यात्रा का जिला कलक्टर ने निरीक्षण किया-
जिला कलेक्टर  शुभम चौधरी ने मंगलवार को कोटपूतली उपखंड की ग्राम पंचायत देवता में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण किया और कैंप में आए हुए सॉफ्टबॉल में राज्य स्तर पर अंडर-19 में भाग लेने वाले चार खिलाड़ियों क्रमशः नवीन यादव, नवीन यादव पुत्र राम सिंह यादव, आशा गुर्जर, अनिता कुमावत को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका सम्मान किया। इसके उपरांत जिला कलेक्टर महोदय ने बहरोड उपखंड के बसई ग्राम पंचायत में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा का निरीक्षण किया तथा जिला कलेक्टर ने शिविर की आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया और विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में आमजन को अधिक से अधिक भागीदारी बढ़ाने तथा केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। शिविर मे ग्रामीणों  ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । ड्रोन के माध्यम से कीटनाशक छिड़काव का  प्रदर्शन किया।
इसी प्रकार कैम्प उपखंड कोटपूतली की ग्राम पंचायत देवता,   में आयोजित हुए, विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में विकास अधिकारी राजकुमार बायला ने सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में जानकारी दी।  इस अवसर पर कृषि विभाग के द्वारा कोटपूतली उपखंड के ग्राम पंचायत देवता में ड्रोन के माध्यम से खेतों में कीटनाशक का छिड़काव का प्रदर्शन कर आमजन को नवीन तकनीक की जानकारी दी गई। 
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार  को जिले के कोटपूतली के ग्राम पंचायत कल्याणपुर कला व शुक्लावास, विराट नगर की ग्राम पंचायत जोधुला व नवरंगपुरा, बानसूर की ग्राम पंचायत हमीरपुर,छीड  व बहरोड उपखंड की ग्राम पंचायत रामसिंहपुरा, नांगलखोड़िया में शिविर आयोजित होंगे । 
इन योजनाओं का  लाभ मिलेगा -
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित किए जाने वाले शिविरों में आमजन को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत, गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंतोदय, आवास योजना, उज्जवला, विश्वकर्मा, किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम, नैनो फर्टिलाइजर योजनाओ के बारे में जागरूकता के साथ ही विभिन्न योजनाओं में चिह्निकरण और पंजीकरण का कार्य होगा। वहीं शहरी क्षेत्र में पीएम स्वनिधी योजना, विश्वकर्मा योजना, उज्जवला, मुद्रा लोन, स्टार्ट अप इंडिया स्टैंड अप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम ई बस सेवा, अमृत मिशन, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, खेलो इंडिया, उड़ान योजना, वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत स्टेशन योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक किया जाएगा और वंचित वगों के चिह्निकरण और पंजीकरण का कार्य होगा।
इस दौरान शिविर में कोटपूतली उपखंड अधिकारी मुकुट चौधरी, तहसीलदार सौरभ गुर्जर, विकास अधिकारी राजकुमार बायला बहरोड़ उपखंड अधिकारी सचिन यादव, विकास अधिकारी राकेश कुमार वर्मा  सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ अनेक जनप्रतिनिधि ग्रामीण व लाभार्थी उपस्थित रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है