दिसंबर तक जारी रहेगी एमनेस्टी में छूट , सभी वाहन चालक ई -रवन्ना एमनेस्टी योजना का 31 दिसंबर तक उठायें लाभ

Dec 22, 2023 - 18:37
Dec 22, 2023 - 18:55
 0
दिसंबर तक जारी रहेगी एमनेस्टी में छूट , सभी वाहन चालक ई -रवन्ना एमनेस्टी योजना का  31 दिसंबर तक उठायें लाभ

बकाया कर वाले समस्त वाहनों पर पेनल्टी में शत-प्रतिशत छूट

भरतपुर, 22 दिसंबर। राज्य सरकार द्वारा लागू की गई ई-रवन्ना एमनेस्टी योजना 31 दिसम्बर 2023 को समाप्त हो रही है। इस योजना के अन्तर्गत ई-रवन्ना द्वारा ओवरलोड रूप से संचालित वाहनों की प्रशमन राशि पर 90 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। 

जिला परिवहन अधिकारी ललित कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले में 1 जनवरी 2020 से 31 जनवरी 2023 तक कुल 13 हजार 660 वाहनों द्वारा 5 लाख 76 हजार 514 फेरे एवं 1 करोड 91 हजार 443 टन ओवरलोड रूप से संचालित किये गये है। जिसकी प्रशमन राशि 84 करोड 18 लाख बनती है। उन्होंने बताया कि 5 दिसम्बर 2023 तक कुल 3 हजार 666 वाहनों द्वारा ऐमनेस्टी स्कीम के अन्तर्गत चालानों का भुगतान कर 4 करोड 81 लाख रूपये की राशि जमा करवाई गई है। परिवहन विभाग द्वारा ई-रवन्ना लेकर ओवरलोड रूप से संचालित 1 हजार 498 वाहनों की आर0सी0 निरस्त कर दी गई हैं। जिससे वाहनों का संचालन एवं अन्य दस्तावेज यथा बीमा, फिटनेस, परमिट इत्यादि की वैधता भी समाप्त मानी जायेगी। विभाग द्वारा नियमित रूप से ओवरलोड संचालित होने वाले वाहनोें की आर0सी0 निलम्बित करने हेतु कार्यवाही जारी है। जिसकी सूचना संबंधित पंजीयन अधिकारी, बीमा कम्पनी एवं अन्य हितधारक विभागों को भिजवाई जा रही है। बकाया कर वाले समस्त वाहनों पर पेनल्टी में शत-प्रतिशत छूट 31 दिसम्बर 2023 तक दी जा रही है, समस्त बकाया कर वाले वाहन चालक ऐमनेस्टी योजना का लाभ उठावें।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow