बयाना रूपवास मेगाहाइवे की टोल वसूली के बावजूद नही ले रहे सुध, खस्ताहाल से बढ रही दुर्घटनाऐं

Aug 18, 2020 - 01:54
 0
बयाना रूपवास मेगाहाइवे की टोल वसूली के बावजूद नही ले रहे सुध, खस्ताहाल से बढ रही दुर्घटनाऐं

बयाना,भरतपुर 
बयाना 17 अगस्त।  बयाना रूपवास मेगाहाइवे पर जगह जगह हो रहे गड्डों और उनकी काफी समय से मरम्मत नही होने से इस हाइवे के खस्ताहाल बने हुए है। अब वर्षाऋतु में सडक के इन गड्डों में पानी व कीचढ भर जाने से राहगीरों व वाहनचालकों को यह भी पता नही लग पाता है कि कहां सडक है और कहा गड्डे है। जिससे इस हाइवे पर सडक दुर्घटनाऐं भी बढ रही है। क्षेत्रीय विधायक व अन्य जनप्रतिनिधीयों एव संबंधित विभागों के अधिकारीयों को भी कई बार अवगत कराने के बावजूद उन्हें अभी तक इस सडक पर ध्यान देने की फुर्सत नही मिल सकी है। जिससे आमजन में रोष व्याप्त है। भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रूपकिशोर सेजवाल ने भी क्षेत्रीय विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधीयों पर भी जनसमस्याओं के निदान व क्षेत्र के विकास की अनदेखी के आरोप लगाते हुए विधायक पर अपना दायित्व निभाने के बजाए होटलों में आराम फरमाने और जनहितों के बजाए केवल अपने हितों के लिए काम करने के आरोप लगाते हुए कहा कि इस मेगाहाइवे पर संबंधित कम्पनी की ओर से कई वर्षों से टोलवसूली की जा रही है। फिर भी ना तो सडक की मरम्मत हो रही ना ही वाहनचालको को आवश्यक सुविधाऐं व सुरक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। इधर युवा मोर्चा नेता रिषी बंसल व रितु बनावत की ओर से सोमवार को इस हाइवे की मरम्मत व सुधार के लिए सेल्फी विद सडक अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत सडक के गड्डों के फोटो खींचने वाले लोगों के फोटो चयन कर उन्हें नकद इनाम भी दिया जाएगा तथा खस्ताहाल सडक के फोटो मीडिया में प्रसारित कर व संबंधित अधिकारीयों एवं प्रशासन तक पहुंचाकर इस हाइवे की मरम्मत के लिए उनका ध्यान आकर्षित किया जाएगा। अभियान के पहले दिन रूदावल से रूपवास के बीच के हिस्से पर सडक पर हो रहे गड्डों में पुष्प चढाकर रामनाम सत्य के नारे भी लगाए गए और सैल्फी विद सडक अभियान का शुभारंभ किया।

  • बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow