दातागंज में भीषण ठंड के प्रकोप को देखते हुए देर रात्रि रैन बसेरों का करें निरीक्षण -एसडीएम दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह
बदायूँ/यूपी (अभिषेक वर्मा)
बदायूँ/यूपी - दातागंज तहसील क्षेत्र में भीषण ठंड के प्रकोप को देखते हुए गुरुवार को रात्रि में उपजिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने रैन बसेरों के संबध में तहसीलदार दातागंज एस.के शर्मा से जानकारी कर वार्ता की है । एसडीएम दातागंज ने रोडवेज बस स्टेंड व सार्वजनिक स्थलों पर आलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के कडे निर्देश दिये है। कहा कि रेन बसेरा में आने वाले व्यक्तियों को सर्दी से बचाव के लिए रजाई, कम्बल आदि की व्यवस्था मुहैया कराई जाए। आसपास क्षेत्रों में जाकर देखे कि कोई व्यक्ति खुले आसमान में नीचे तो नही सो रहा है। ऐसे व्यक्तियों को तत्काल रैन बसेरे में ठहराया जाएं। सार्वजनिक स्थलों एवं चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाये। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। रैन बसेरों में पानी, शौचालय, रजाई, गद्दे, आदि व्यवस्थाओं को पूरा करने के निर्देश दिये है। जिसके चलते एसडीएम दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह की लोग प्रशंसा कर रहे हैं।