यात्रियों से भरी टूरिष्ट बस मे लगी आग , बस पूरी तरह जल कर हुई कबाड

Dec 31, 2023 - 10:40
 0
यात्रियों से भरी टूरिष्ट बस मे लगी आग , बस पूरी तरह जल कर हुई  कबाड

रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना

अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के गढ़ीसवाईराम के समीप नेशनल हाईवें 921 अलवर - महावीरजी मार्ग पर ग्राम खेड़ामंगलसिंह (पुलिस थाना रैणी के अन्तर्गत)  के सरकारी स्कूल के सामने शनिवार सुबह लगभग पांच बजे बालाजी ट्यूर एण्ड़ ट्रैवल्स की यात्रियों से भरी टूरिष्ट बस मे आग लग गई और बस पूरी तरह जल कर कबाड मे तब्दील हो गई। 
मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली साहदरा निवासी गाड़ी मालिक अनंगपाल सिंह चौधरी व ड्राईवर सुरेन्द्र ने बताया कि गाड़ी दिल्ली से बालाजी के लिए जा रही थी जिसमे  35 सवारिया बैठी हुई थी।
 सुबह लगभग पांच बजे ग्राम खेड़ामंगलसिंह के पास गाड़ी के इंजन से धुआं उठता दिखाई दिया तो चालक ने बोनट खोल कर देखा तो इंजन मे सॉर्ट सर्किट हो जाने से आग लग गई थी तो ड्राईवर ने अपनी सूझबूझ से बोनट वापिस बंद कर दिया और सवारियो को बस से शिघ्रता से उतरने के लिए कहा , थोड़ी देर मे ही बस से सभी यात्री सुरक्षित उतार लिए गये और ड्राईवर की सूझ बूझ से यह बड़ा हादसा होते होते टल गया। 
समय रहते आग का पता लग गया नहीं तो उसमे  बैठी 35 सवारियो की जान भी जा  सकती थी।  सुबह पांच बजे की घटना व सर्दी ज्यादा होने से आस पास के ग्रामीण भी मदद के लिए कम ही लोग आ पाये।
 स्थानीय ग्रामीण भरतसिंह परमार , हरनाथ सहित कई लोगो की मदद से अग्रिशमन गाडिय़ो को सूचना दी गई जिस पर महुवा व राजगढ़ से दमकल की गाड़ीयां आई और जलती हुई गाड़ी की आग बुझाई तब तक गाड़ी पूरी तरह जल कर कबाड़ बन गई थी। उधर गाड़ी मालिक ने अपनी दूसरी गाड़ी जो कि बालाजी खड़ी थी उसको बुला कर सभी सवारियो को बालाजी पहुंचाया।
मिडिया को यह सारी जानकारी रैणी एसएचओ राजेश मीना द्वारा दी गई है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................