वीडियो कान्फ्रेंसिंग बैठक का आयोजन,विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों की हुई समीक्षा

Jan 2, 2024 - 18:50
 0
वीडियो कान्फ्रेंसिंग बैठक का आयोजन,विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों की  हुई समीक्षा

 नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा )

 नारायणपुर:- भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने, योजनाओं को प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने तथा योजनाओं संबंधी जागरूकता एवं योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के लिए संचालित विकसित भारत संकल्प यात्र शिविरों की प्रगति की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट में वीसी के माध्यम से वीडियो कान्फ्रेंसिंग बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर  शुभम चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को  किया गया। वीसी में जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने निर्देश देते हुए कहा कि समस्त उपखंड अधिकारी विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों  की प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा करें एवं जिन योजनाओं में प्रगति लक्ष्यानुसार नहीं है संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ कार्ययोजना तैयार कर योजनाओं की प्रगति में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने शिविरों के डे-नोडल अधिकारियों से शिवरों के अनुभवों एवं कठिनाईयां के बारे में विस्तृत चर्चा की तथा उनके अनुभव के आधार पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश प्रदान किये। उन्होंने डे- नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक कैंप की प्रतिदिन
आनलाइन प्रगति अपलोड करवाना सुनिश्चित करें। वीसी के दौरान उन्होंने जीवन सुरक्षा बीमा योजनाओं, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं आयुष्मान कार्ड केवाईसी में प्रगति अपेक्षाकृत  न होने पर संबंधित अधिकारियों को विभागीय स्तर पर आवश्यक समीक्षा कर प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए।वीसी में  अतिरिक्त जिला कलेक्टर योगेश कुमार डागुर, जिला परिषद के अति मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास, जिला रसद अधिकारी बनवारी लाल, सीएमएचओ निर्मल जैन,उपनिदेशक डीओआईटी सुनील मीणा प्रत्यक्ष रूप से तथा सभी उपखंड उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार, शिविरों के डे- नोडल अधिकारी,  सहित अन्य अधिकारी वीसी के माध्यम से मीटिंग में उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................