शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने मनाया कर्तव्य बोध पखवाड़ा

Jan 17, 2024 - 15:51
Jan 17, 2024 - 19:10
 0
शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने मनाया कर्तव्य बोध पखवाड़ा

विवेकानंद व सुभाष चंद्र बोस युवा शक्ति के प्रेरणा स्त्रोत ... शर्मा 

बैर, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा बैर के द्वारा कर्तव्य बोध पखवाड़ा मुख्य अतिथि हरिशंकर शर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तथा अध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता व विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य मनमोहन शर्मा ,जिला उपाध्यक्ष राम सिंह गुर्जर, हेमेंद्र प्रकाश दत्तात्रेय अध्यक्ष भुसावर पर्यवेक्षक नरेंद्र कुंतल के सानिध्य में स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बैर में मनाया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वामी विवेकानंद एवं सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया तथा उप शाखा के पदाधिकारियो ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं वक्ता हरिशंकर शर्मा ने उद्बोधन व्यक्त कर कहा कि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय प्रति वर्ष 12 से 23 जनवरी तक स्वामी विवेकानंद से सुभाष चंद्र बोस की जयंती तक कर्तव्य बोध पखवाड़ा के रूप में मनाया जाता है। स्वामी विवेकानंद व सुभाष चंद्र बोस विश्व में परचम फहराने वाले युवा शक्ति के प्रेरणा स्रोत हैं संपूर्ण राष्ट्र की युवा शक्ति को इतनी ताकत ,क्षमता, ऊर्जा प्रदान करें कि स्वामी के बताएं मार्ग का अनुसरण करते हुए समाजवाद राष्ट्र में पथ प्रदर्शक बने ।स्वामी जी महान विचारक युग प्रवर्तक हम सब के आदर्श संपूर्ण राष्ट्र को जागृत करने वाले भारतीय समाज का संपूर्ण विश्व पटल पर प्रखर व प्रभावी अस्तित्व स्थापित करने वाले युवाओं के पथ प्रदर्शक, भारतीय आदर्शों व भाव के जन-जन तक संप्रेषक रहे, भारतीयता के प्रति प्रतिभाशाली व विलक्षण व्यक्तित्व के धनी ने शिकागो में भारत का डंका बजबाया था। जिला उपाध्यक्ष राम सिंह गुर्जर ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के व्यक्तित्व एवं भारत की स्वतंत्रता आंदोलन में दिए गए उनके योगदान पर विचार व्यक्त कर उनके दिए नारे तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा की याद दिलायी। प्रधानाचार्य मनमोहन शर्मा ने कहा कि हम सबको अधिकारों से पहले अपने कर्तव्य का बोध होना चाहिए प्रत्येक शिक्षक को विद्यालय व समाज में कर्तव्य परायणता का पाठ पढ़ाना चाहिये ।समारोह में हेमेंद्र प्रकाश दत्तात्रेय ,अध्यक्ष भुसावर विजय सिंह गुर्जर, रामबाबू शर्मा ,रामकिशन गुर्जर सियाराम शर्मा, अनूप सिंह ,पंकज दत्तात्रेय, विमलेश शर्मा शैलजा शर्मा, मुरारी लाल शर्मा ,विनोद धाकड़, निर्भय सिंह ,देवी सिंह धाकड़ मेघ सिह गुर्जर ,लखन मीणा, राकेश कुमार मीना, मुकुट शर्मा , फूलसिंह बिजानिया ,श्याम कोली, लक्ष्मीनारायणमीना, मुकेश चंद्र अग्रवाल, समय सिंह गुर्जर, आदि ने विचार व्यक्त किए। अध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा ने आभार व्यक्त किया तथा संचालन विजय सिंह गुर्जर एवं पंकज दत्तात्रेय मंत्री ने किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow