भुसावर पंचायत समिति की साधारण बैठक संपन्न

Jan 18, 2024 - 18:43
Jan 18, 2024 - 19:11
 0
भुसावर पंचायत समिति की साधारण बैठक संपन्न

वैर .....भुसावर पंचायत समिति की साधारण बैठक रणधीर गढ़ सड़क मार्ग पर स्थित अंबेडकर भवन में पंचायत समिति की प्रधान सुफेदी जाटव की अध्यक्षता में आयोजित हुई  जबकि बैठक के मुख्य अतिथि वैर विधायक बहादुर सिंह कोली रहे। 

आयोजित बैठक की शुरुआत वैर विधायक बहादुर सिंह कोली ने दीप जला कर की। उसके बाद जन प्रतिनिधियों ने बैठक में मुख्य अथिति बीजेपी के वैर विधायक बहादुर सिंह कोली का भुसावर ब्लॉक के सरपंच जन प्रतिनिधियों ने साफा माला पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।  पंचायत समिति की आयोजित हुई साधारण बैठक में वैर विधायक बहादुर सिंह कोली ने मौजूद अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।  बैठक की कार्यवाही के समय वैर विधायक बहादुर सिंह कोली ने भुसावर पंचायत समिति के विकास अधिकारी से कहा की आने वाले समय में पंचायत समिति की साधारण बैठक में सभी विभागों के अधिकारी भाग लें। बैठक में भुसावर पंचायत समिति के अतिरिक्त विकास अधिकारी रतन सिंह गुर्जर ने विभिन्न योजनाओं में हुए विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए सदन में मौजूद जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया

बैठक में भुसावर पंचायत समिति के विकास अधिकारी मोहन लाल मुदगल ने सदन में बताया कि पंचायत समिति की यह साधारण बैठक 2024_25 के नरेगा एक्शन प्लान के लिए ही है इसमें सभी सरपंचों की सहमति से प्लान तैयार कर जिला परिषद को भेजा जाएगा । पंचायत समिति की साधारण बैठक में नरेगा 2024और 2025 का एजेंडा कार्य योजना प्लान पर चर्चा हुई । 

मुख्यअतिथि वैर विधायक बहादुर सिंह कोली ने बैठक में मौजूद अधिकारियों से कहा कि कोई व्यक्ति पानी ,बिजली सड़क आदि की समस्याओं को लेकर किसी अधिकारी के पास कार्यालय में आता है तो उसकी बात को शालीनता से सुना जाए और उसकी समस्या का निराकरण करे। उन्होंने कहा की कोई भी अधिकारी किसी भी प्रकार की लापरवाही बरता हैं तो ऐसे अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।  वैर और भुसावर पंचायत समिति में अब तक जो हुआ उसको भूल जाओ और अब नए सिरे से सभी अधिकारी सजग हो कर कार्य करे ।और किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करे विधायक बहादुर सिंह कोली ने कहा की सभी सरपंच ईमानदारी से गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराए। ताकि जनता जन प्रति निधियों की ओर से कराए गए कार्यों की सराहना कर सके उन्होंने कहा की बीजेपी की सरकार है सभी अधिकारी बीजेपी के कार्यकर्ताओं की भी बात को सम्मान पूर्वक सुने और पारदर्शी से कार्य करें

  बीजेपी के शासन में भ्रष्टाचार नहीं चलेगा और ना ही भ्रष्टाचार होने दिया जाएगा । उन्होंने कहा की प्रदेश में बीजेपी की सरकार में भरतपुर जिले के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा है और जिला का काफी विकास होगा उन्होंने कहा की जिले में विकास की कमी नहीं होगी वही कहा की वैर भुसावर पंचायत समितियों की समस्त ग्राम पंचायतों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराया जाएगा। समानता से विकास कार्य के लिए धन राशि दी जाएगी । बैठक में भुसावर ब्लॉक के जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता विनोद कुमार मीणा विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता अरनेश धाकड़ बीसीएम डा बीएल मीणा सहायक विकास अधिकारी अमर सिंह मीना 

 वरिष्ठ लिपिक महाराज सिंह सैनी कनिष्ठ लिपिक ऋतु राज धाकड़ सरपंच संघ अध्यक्ष भाग्य श्री मीणा सहित सरपंच, पंचायत समिति सदस्य बीजेपी शहर मंडल अध्यक्ष शैलेश पांडे के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी कार्मिक मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow