अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारीयों की समीक्षा

Jan 24, 2024 - 19:38
 0
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारीयों की समीक्षा

कोटपूतली।(बिल्लूरामसैनी) गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक बुधवार को आयोजित हुई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर योगेश कुमार डागुर ने गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह की तैयारी की समीक्षा की और समस्त व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समारोह में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे। समारोह से पूर्व सभी विभागीय कार्यालयों में आयोजित होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम में अधिकारी और कार्मिक आवश्यक रूप से उपस्थित रहे। लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज कोटपूतली में होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में भी समस्त विभागों के अधिकारी अवश्य उपस्थित रहें।अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने समारोह में होने वाले व्यायाम, योग, सामूहिक नृत्य प्रदर्शन, झांकियों आदि की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज कोटपुतली में सफाई और रोशनी की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। समारोह स्थल की साफ सफाई, सुरक्षा, बेरिकेडिंग, फर्नीचर, बिजली, पेयजल, पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र, पुष्प, बैठक, कानून एवं यातायात सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया । अंतिम पूर्वाभ्यास गुरुवार को 11 बजे से किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने पुलिस को समारोह स्थल तथा प्रमुख मार्गों पर कानून एवं यातायात व्यवस्था के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर होने वाली सांस्कृतिक संध्या और स्काउट गाइड रैली की तैयारियों की समीक्षा भी की गई।बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेम सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता धर्म सिंह यादव, जिला जनसंपर्क अधिकारी नितिन कुमार, डीटीओ सुनील सैनी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी निर्मल जैन, जिला रसद अधिकारी बनवारी लाल,जिला शिक्षा अधिकारी राम सिंह यादव,कोटपूतली उपखंड अधिकारी मुकुट चौधरी, तहसीलदार सौरभ गुर्जर, सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................