जिला कलेक्टर के आदेश के बाद:अवैध नल कनेक्शन धारकों के खिलाफ धड़पकड की कार्रवाई शुरू 

Feb 1, 2024 - 20:36
Feb 1, 2024 - 21:30
 0
जिला कलेक्टर के आदेश के बाद:अवैध नल कनेक्शन धारकों के खिलाफ धड़पकड की कार्रवाई शुरू 

जोधपुर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल गत 29 जनवरी को बावड़ी उपखंड कार्यालय मैं आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के समक्ष विकट पेयजल समस्या से निजात दिलाने कि पुरजोर मांग की भीषण पेयजल संकट को लेकर जिला कलेक्टर अग्रवाल ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर तुरंत बावड़ी उपखंड मुख्यालय क्षेत्र में पानी की समस्या से समाधान दिलाने की बात कही इस पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों और कार्मिकों ने कहा कि साहब पानी तो बहुत हैं लेकिन विकट समस्या तो अवैध नल कनेक्शन की वजह से हैं क्षेत्र भर में कहीं जगहों पर प्रभावशाली लोग तिवरी मथानिया बावड़ी भोपालगढ़ थ्री फेज हिमालय के मीठे पानी के लिए बिछाई गई मुख्य पेयजल पाइप लाइन में अवैध नल कनेक्शन कर अपने खेतों में पानी डाल रहे हैं जिसके चलते क्षेत्र के कई गांवों में पानी की समस्या बनी हुई है । इस पर जोधपुर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बावड़ी उपखंड अधिकारी पदमा चौधरी को तुरंत निर्देश देते हुए कहा कि बावड़ी तहसीलदार रुघाराम सेन के निर्देशन में एक समिति बनाकर पुलिस प्रशासन के जाब्ता के साथ अवैध नल कनेक्शन काटकर तथा कनेक्शन धारकों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए । बावड़ी तहसीलदार रूघाराम सेन ने आज 1 फरवरी को अपने समिति के सदस्यों व पुलिस प्रशासन के जाब्ता के साथ अवैध नल कनेक्शन धारकों के खिलाफ कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू की तो अवैध पेयजल कनेक्शन धारकों र्में हड़कंप मच गया और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। बावड़ी तहसीलदार रूघाराम सेन ने बताया कि समिति के सदस्यों और पुलिस जाब्ता के साथ जेसीबी मशीन व हेल्परो के सहयोग से प्रथम दिन दो दर्जन अवैध नल कनेक्शन काटकर नल कनेक्शन धारकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई ।

  • रिपोर्ट - निसार गौरी 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................