मानव श्रृंखला गतिविधि के द्वारा मतदाता जागरूकता का दिया संदेश

Feb 21, 2024 - 19:56
Feb 22, 2024 - 11:27
 0
मानव श्रृंखला गतिविधि के द्वारा मतदाता जागरूकता का दिया संदेश

भरतपुर, 21 फरवरी। मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम के उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार मीना, जिला नोडल अधिकारी स्वीप एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद दाताराम एवं अतिरिक्त कलक्टर (शहर) श्वेता यादव के निर्देशन बुधवार को कलैक्ट्रेट गेट से बिजली-घर चौराहा, मानसिंह सर्किल, मल्टीपरपज तक मानव श्रृंखला स्वीप गतिविधि का आयोजन किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ पैदल चलकर मानव श्रृंखला का अवलोकन करते हुये संभागियों से वार्तालाप करते हुये मतदान के महत्व को बताया तथा उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं का ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से अथवा बीएलओ के द्वारा मतदाता सूची में पंजीकरण अवश्य करवायें तथा ऐसे युवा जिनकी आयु 1 अप्रैल 2024 को 18 वर्ष हो रही है वह मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु अपना आवेदन अग्रिम बीएलओ के द्वारा अथवा ऑनलाइन वोटर हैल्पलाइन एप के माध्यम से कर सकते हैं। 

अतिरिक्त कलक्टर (शहर) ने कहा कि मतदाता अपना नाम वोटर लिस्ट में खोजने एवं बूथ की जानकारी हेतु वोटर हैल्पलाइन एप के माध्यम से कर सकते हैं। मानव श्रृंखला गतिविधि में ई-रिक्शा के माध्यम से मतदाताओं को अपने मोबाइल में वोटर हैल्पलाइन एप डाउनलोड करने, वोटर लिस्ट में अपना नाम खोजने, बूथ की जानकारी करने एवं मतदाता गीत का प्रचार-प्रसार माइक द्वारा किया गया।  जिला नोडल अधिकारी स्वीप दाताराम ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से नियमित जिला स्तर, उपखण्ड स्तर एवं बूथ लेवल पर स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। 

मानव-श्रृंखला में भाग लेने वाले संभागियों के हाथ में स्वीप स्लोगन लिखे हुये बैनर / तख्ती तथा स्वीप वाहन पर स्वीप गीतों के साथ मतदाता सूची में नाम पंजीकरण करवाने एवं मतदान दिवस पर शत-प्रतिशत अपील सुनवाई जा रही थी। मानव श्रृंखला गतिविधि में बड़ी संख्या में वीएएफ नोडल अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका, आशा एएनएम, एनसीसी-एनएसएस-स्काउट/गाइड कैडेट्स, सिविल डिफेंस, बीएलओ सुपरवाईजर, ईएलसी प्रभारी, जिला स्वीप टीम एवं जिला कॉर्डिनेटर स्वीप ओमप्रकाश खूंटेला आदि ने भाग लिया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow