आम आदमी की तरह सिग्नल पर रुका मुख्यमंत्री का काफिला

डीजीपी को सीएम ने किया था फोन: आमजन को न हो उनके कारण परेशानी

Feb 22, 2024 - 08:17
Feb 22, 2024 - 12:14
 0
आम आदमी की तरह सिग्नल पर रुका मुख्यमंत्री का काफिला

 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अब आम आदमी की तरह ट्रैफिक में चलेंगे ।रेड सिग्नल होने पर उनका काफिला भी चौराहों पर आम पब्लिक की तरह रुकेगा। मुख्यमंत्री के इस फैसले पर अमल भी पुलिस प्रशासन ने शुरू कर दिया है। बुधवार रात ओटीएस सर्किल पर मुख्यमंत्री आमजन की तरह रेड सिग्नल पर रुके। हालांकि, सिक्योरिटी के लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर रखा। वहीं, मुख्यमंत्री को इस तरह भीड़ में खड़ा देख ट्रैफिक में खड़े आमजन काफी सरप्राइज दिखे ।कुछ लोग मुख्यमंत्री की फोटो लेते भी नजर आए। दरअसल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजस्थान से कहा था कि उनके काफिले के सड़क पर चलने के दौरान ट्रैफिक को नहीं रोका जाए।

 लोगों को ट्रैफिक से राहत देने के लिए मुख्यमंत्री ने किया फैसला

 डीजीपी यूआर साहू ने बताया कि उनके पास मुख्यमंत्री का फोन आया था कि उनके सिटी में चलने के दौरान लोगों को परेशानी होती है। कई बार देखा गया है कि लोग अधिकांश समय में ट्रैफिक में फंस जाते हैं, इसलिए इस तरह का प्लान बनाया जाए ,जिससे कि वह सड़क पर निकले तो लोगों को परेशानी ना हो। कई बार एंबुलेंस के जाम में फंसने की फोटो पेपरों में छपती है ।इस पर मुख्यमंत्री ने यह फैसला लिया है ।डीजीपी ने कहा कि मुख्यमंत्री की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी हमारी है। मुख्यमंत्री के काफिले में जो वाहन है और उन वाहनों पर जो पुलिस अधिकारी है उनसे भी इस विषय में राय ली जाएगी ।यह बात सही है कि राजस्थान में इस तरह का कल्चर नहीं है लेकिन मुख्यमंत्री की मंशा आमजन को राहत देने की है ।तो इस पर काम होगा । मुख्यमंत्री के इस फैसले को लेकर इंटेलिजेंस एडीजी, जयपुर पुलिस कमिश्नर एक बार चर्चा कर लेंगे, जिसके बाद प्लान बनाया जाएगा ।जयपुर पुलिस कमिश्नर को जानकारी दे दी गई है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow