निःशुल्क नेत्र जांच व ऑपरेशन शिविर अंजुमन इत्तेहाद ए बाहमी द्वारा संपन्न
बारां 05 मार्च। अंजुमन इत्तिहाद ए बाहमी जिला बारा के प्रवक्ता शाहिद इकबाल भाटी ने बताया कि अंजुमन इत्तिहाद ए बाहमी के सदर अहतशाम उद्दीन सिद्दीकी की अध्यक्षता में अंजुमन मैरिज हॉल में निःशुल्क नेत्र जांच व ऑपरेशन कैंप जिला अंधता निवारण समिति जिला बारा के सहयोग एवं डाक्टर संपत राज नागर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बांरां के आदेश से संपन्न हुआ। इस कैंप में आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर सुधीर गुप्ता एवं उनकी टीम ने 81 मरीजों की आंखों की जांच की जांच में जिनको जरूरत थी उनको दवाइयां एवं चश्मों के नंबर निःशुल्क दिए गए, 19 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया, चिन्हित सभी मरीजों को लेकर टीम कोटा रवाना हुई। ऑपरेशन कैंप को कामयाब बनाने में इकबाल हुसैन भारत मेडिकल वाले, मास्टर अय्यूब अली, हाजी अशफाक हुसैन, आबिद हुसैन बबलू उर्फ इफ्तिखार अहमद, अब्दुल अजीज उर्फ अज्जू भाई पार्षद, शहादत हुसैन एस.कोट वाले, आदि का विशेष सहयोग रहा।