स्मैक सप्लायर से 28 ग्राम स्मैक व 27000 रूपये जब्त कर तीन आरोपीयो को किया गिरफ्तार
बावड़ी (जोधपुर) निसार गौरी
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्दसिंह यादव ने बताया कि जिला विशेष टीम की आसूचना पर थानाधिकरी पुलिस थाना खेडापा मय जाब्ता ने कार्यवाही कर स्मैक बैचने व खरीदने वालों से 28 ग्राम स्मैक व 27000/- रूपये जब्त कर प्रतापगढ से स्मैक बैचने आये दो आरोपी कन्हैयालाल, राहुल व स्मैक खरीदने वाला लवेरा कल्ला निवासी रामदीन को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत वांछित अपराधियों की धरपकड़ व अवैध मादक पदार्थो की बिक्री की रोकथाम हेतु जिले के सभी थानाधिकारियों व जिला विशेष टीम को विशेष निर्देश दिये गये। जिस पर श्री भोपालसिंह लखावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व श्री जयदेव सिहाग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (SIUCAW) जोधपुर ग्रामीण के सुपरवीजन में एवं श्री प्रेमकुमार वृताधिकारी वृत भोपालगढ के निर्देशन में जिला विशेष टीम के श्री पप्पूराम कांस्टेबल को आसूचना प्राप्त हुई कि राहुल शर्मा व कन्हैयालाल मेघवाल जो प्रतापगढ के रहने वाले है जो काफी समय से बावडी के आस-पास स्मैक की सप्लाई करते है, आज दोनो लडके खेडापा से बावडी जाने वाली डामर सडक के सामने निर्माणाधीन महाविधालय के पास स्थित बन्द होटल के पास अपने ग्राहक रामदीन जाट निवासी लवेरा कल्ला को देने की फिराक मे खडे है। अगर तुरन्त दबिश दी जावे तो राहुल शर्मा व कन्हैयालाल से भारी मात्रा मे अवैध स्मैक सहित पकड़े जा सकते है।’’ मुखबिर की सूचना विश्वसनीय होने पर थानाधिकारी पुलिस थाना खेड़ापा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर दबिश देकर राहुल शर्मा पुत्र शान्तिलाल जाति ब्रह्मण निवासी कनोरा पुलिस थाना रठाजणा, कन्हैयालाल पुत्र भंवरलाल जाति मेघवाल निवासी रठाजणा पुलिस थाना रठाजणा, के कब्जे से 28 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई तथा अवैध स्मैक खरीदने आया रामदीन पुत्र मलाराम जाति जाट निवासी लवेरा कला पुलिस थाना खेडापा के कब्जे से 27000 रूपये बरामद कर प्रकरण दर्ज कर अवैध स्मैक बैचने व खरीदने के सम्बन्ध में आरोपीयों से गहनता से अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
कार्यवाही पुलिस टीम का विवरणः- जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा उक्त कार्यवाही के लिए खेड़ापा थाना अधिकारी लाखाराम, कांस्टेबल लिखमाराम, कांस्टेबल नेमाराम, कांस्टेबल राकेश विश्नोई व जिला स्पेशल टीम से श्रवणकुमार,भवानी चौधरी, विरेन्द्र खदाव, गोपालराम, पप्पूराम (आसूचना) को जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।