बाघोली में लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी का 51 किलो की माला पहनाकर किया अभिनंदन
उदयपुरवाटी / बाघोली (सुमेर सिंह राव)
गांव के नदी बस स्टैंड पर गुरुवार को लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी का ग्रामीणों ने 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व सरपंच फूलचंद सैनी ने की। विशिष्ट अतिथि उदयपुरवाटी नगर पालिका के चेयरमैन रामनिवास सैनी, विजेंद्र सिंह शेखावत, प्रधान माया गुर्जर, रामनिवास खटाना, पूर्व उप प्रधान मदनलाल भावरिया, पूर्व सरपंच और सरपंच प्रतिनिधि मूलचंद सैनी दीपपुरा आदि थे। समारोह को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि आगे आने वाले समय में पानी के लिए यमुना नहर व कुंभाराम लिफ्ट परियोजना का पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। अबकी बार आपको पूरा भरोसा दिलाते हैं कि पहाड़ी क्षेत्र के गांव व ढाणियों में पानी की समस्या नहीं रहेगी। भाजपा को अधिक से अधिक वोट डालकर जिताए। अबकी बार देश में भाजपा सरकार का 400 के पार लक्ष्य रहेगा। मोदी सरकार की गारंटी योजना के बारे में भी जानकारी दी। चेयरमैन रामनिवास सैनी ने सैनी वोटो के बारे चल रही अफवाहों पर ध्यान न देकर भाजपा के पक्ष में वोट डालने का भरोसा दिलाया। सरपंच जतन किशोर सैनी ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर कर स्वागत किया। इस दौरान सरदराराम माली, माधु राम, सुरजाराम, धनाराम, मदनलाल तसीड, बाबूलाल तसीड, मालाराम सैनी, छाजूराम सैनी, पूर्व पंच किशन लाल सैनी, शंकर सिंह, रणजीत राणावत, कालूराम दरोगा, रोहिताश मेघवाल, विनय रेगर, शीशराम जाट, छोटू राम स्वामणा, नागरमल खिवकाली, नारायण चिला, छोटू राम चिला, हरसाराम रेडाली, सादुलाराम नदीबार, किशन लाल जांगिड़, महावीर जांगिड़, डॉ जगदीश सैनी, बाबूलाल जांगिड़, पूर्व पंच मूलाराम दोसिहवाली, प्रभात खिवकाली, मागूराम खानेडी, मालाराम खानेडी, छगनलाल कटारिया, बजरंग सैनी बंधा वाली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।