सह आचार्य रेखा जोरवाल को मिली पीएचडी की उपाधि
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर की राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय द्वारा गौरी देवी राजकीय महाविद्यालय अलवर के इतिहास विभाग की सह आचार्य रेखा जोरवाल को 04 अप्रैल 2024 गुरूवार को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है।
इन्होंने अपना शोध कार्य राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय अलवर की पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर स्मिता शर्मा के निर्देशन में पूर्ण किया है।
इनका विषय "जनजातीय स्त्रियों की स्थिति, समस्याएं एवम समाधान: एक ऐतिहासिक एवम विश्लेषणात्मक अध्ययन राजस्थान के विशेष संदर्भ में" रहा। पीएचडी उपाधी प्राप्त रेखा जौरवाल के पिताजी श्रावण जौरवाल है और इनकी माताजी शान्ति जौरवाल है।