रामनवमी पर झडाया बालाजी मंदिर के सामने हुआ विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन
कुश्ती दंगल में महिला एवं पुरुष पहलवानों ने दिखाई दावपेच :सुनील पापड़ा एवं भीम सरजी अखाड़ा के बीच बराबर रहा मुकाबला
उदयपुरवाटी (सूमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव के पास स्थित झडाया बालाजी मंदिर के ठीक सामने रामनवमी के पावन पर्व पर विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया l दूर दराज से आए हुए महिला एवं पुरुष पहलवानों ने कुश्ती दंगल में अपने-अपने दावा पेच दिखाएं l अंतिम कुश्ती पापड़ा के सुनील एवं सरजी अखाड़ा के भीम के बीच हुई जो बराबर रही l मेला कमेटी की तरफ से पहलवानों को पुरस्कार दिए गए l अतिथियों का भी मेला कमेटी की तरफ से सम्मान किया गया l बड़ा गांव निवासी रिटायर्ड तहसीलदार मंगलचंद सैनी का भी मेला कमेटी की तरफ से चुनरी का साफा पहनकर जोरदार स्वागत किया गया l
मेला कमेटी संयोजक राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने बताया की बजरंगबली पहलवानों के प्रेरणा स्रोत है व कुश्ती बल व बुद्धि का खेल होता है l मेला कमेटी अध्यक्ष हनुमान प्रसाद यादव ने बताया की कुश्ती दंगल के दौरान आए हुए सभी पत्रकारों का भी मेला कमेटी की तरफ से सम्मान किया गया l इस दौरान नीमकाथाना वीर तेजाजी छात्रावास के अध्यक्ष जगदीश जाखड़, डॉ रामावतार गजराज , पवन मिल, भामाशाह शंकर लाल यादव, ताराचंद भावरिया नवरंगपुरा, महेंद्र तेतरवाल, बड़ा गांव निवासी रिटायर्ड तहसीलदार मंगलचंद सैनी, जयदयाल शर्मा पूर्व सरपंच सिरोही, झाबरमल बलौदा पूर्व सरपंच गोविंदपुरा, समाजसेवी शेर सिंह बड़सरा, भगवान सिंह पीटीआई, शंकर लाल यादव, युवा नेता राहुल बड़सरा ,राकेश शर्मा, राजपाल जाखड़, भवानी सिंह कुड़ी, प्रहलाद नून, हजारीलाल डोई, विकास जांगिड़,आशीष जांगिड़, सहित हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहे l