हंसनला बालाजी धाम आश्रम पर हनुमान जयंती के उपलक्ष मे हुए धार्मिक कार्यक्रम
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) सीकर जिले के गुहाला के नजदीक हंसनला बालाजी धाम आश्रम पर हनुमान जयंती के अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन हुए l समाजसेवी एवं राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया ने जानकारी देते हुए बताया की हनुमान जयंती के अवसर पर हंसनला बालाजी धाम आश्रम पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन मंदिर के महंत श्री श्री 108 श्री हनुमान दास जी मोनी बाबा के सानिध्य में आयोजित हुआ l हनुमान जयंती के अवसर पर दूर दराज से आए हुए श्रद्धालुओं ने हनुमान जी महाराज के धोक लगाकर मन्नत मांगी एवं भंडारे में प्रसादी ग्रहण की l मदनलाल भावरिया ने बताया कि संतों का हर वचन अनमोल होता है l हनुमान जयंती के अवसर पर हंसनला बालाजी धाम आश्रम पर नरपत सिंह शेखावत पुत्र स्वर्गीय किशन सिंह शेखावत जो हाल गुजरात बड़ौदा में अपना व्यवसाय करते हैं उनकी तरफ से भंडारे का आयोजन किया गया l बताया जाता है की शेखावत लगातार हर वर्ष भंडारा रामायण पाठ एवं हवन के कार्य कर्म में भागीदार रहते हैं l मंदिर के महल श्री श्री 108 श्री हनुमान दास जी मोनी बाबा ने नरपत सिंह शेखावत का साल ओढाकर सम्मान भी किया l जिन्होंने हनुमान दास जी मोनी बाबा के आशीर्वाद से करीब 7 लाख रुपए में शानदार भवन का भी निर्माण करवाया था l इस दौरान पंडित मनोज तिवारी, पंडित प्रमोद तिवारी ,पंडित पवन जोशी ,पवन पटेल, पंडित राहुल जोशी आदि ने अखंड रामायण पाठ कार्यक्रम में हिस्सा लेकर विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई l इस मौके पर संत बक्स सिंह शेखावत, भगवान सहाय यादव, शेर सिंह बोराण ,महेंद्र तेतरवाल, कैलाश शर्मा, महेश शर्मा, कालूराम सैनी, तथा सैकड़ो भक्तजन उपस्थित रहे l