राष्ट्रीय सीनियर फेडरेशन कप में माया ने जीता कांस्य पदक

गुरला:-उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर फेडरेशन कप कुश्ती प्रतियोगिता में भीलवाड़ा शहर के केसरी नंदन व्यायाम शाला की पहलवान माया माली ने तीसरा स्थान प्राप्त कर राजस्थान को कांस्य पदक दिलाया भीलवाड़ा जिले व केसरी नंदन व्यायाम शाला के अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक जगदीश जाट ने बताया कि फेडरेशन कप प्रतियोगिता वाराणसी BHU यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स कंपलेक्स में दिनांक 24 अप्रैल से 26 अप्रैल 2024 तक आयोजित हुई ।जिसमें संपूर्ण भारतवर्ष के पहलवानो ने भाग लिया जिसमें माया माली ने 68 किलोग्राम वजन वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता। पूर्व में भी माया माली ने जूनियर फेडरेशन कप में स्वर्ण पदक हासिल किया था इस अवसर पर पहलवान माया माली के भीलवाड़ा पहुंचने पर केसरी नंदन व्यायाम शाला पर जोरदार स्वागत किया गया एवं केसरी नंदन व्यायाम शाला के संरक्षक श्री राधे श्याम बाहेड़िया ,सुवालाल जाट ,पार्षद धर्मेंद्र पारीक ,अरुण शर्मा सचिव, महेश पांडे ,गोपाल जाट ,रतन पहलवान रेलवे,, छोटू लाल माली रतनलाल गुर्जर ,भेरू पटेल, हिम्मत सेन, धनराज माली ,विष्णु नकवाल ,सुनील शर्मा,राकेश जाट,सभी ने पहलवान माया माली व अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच जगदीश जाट को हार्दिक बधाई दी।
- बद्रीलाल माली






