योग साधकों ने पथिक नगर पार्क को, किया पॉलिथीन मुक्त
गुरला (बद्रीलाल माली)
गुरला:- विजय सिंह पथिक नगर बड़े पार्क में योग शिक्षक एवं भारत स्वाभिमान न्यास के जिला महामंत्री प्रेम शंकर जोशी के निर्देशन में संचालित हो रही नियमित योग कक्षा के योग साधकों ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पार्क में यहां वहां बिखरे सभी पॉलिथीन को इकट्ठा कर, कचरा पात्र में डालते हुए पार्क को पॉलिथीन मुक्त किया। इस अवसर पर जनसाधारण को पॉलिथीन के विरुद्ध जागरूक करने के लिए डॉक्टर ओ.पी. आगाल, पूर्व प्रधानाचार्य हीरालाल टेलर, रेखा आगाल के आतिथ्य में पर्यावरण संरक्षण पर विचार गोष्ठी आयोजित की जिसमें भारत स्काउट व गाइड के सहायक लीडर ट्रेनर्स (स्काउट) प्रेम शंकर जोशी ने पॉलिथीन व सिंगल यूज प्लास्टिक के प्राणी मात्र के जीवन के प्रति घातक दुष्प्रभावों को बताते हुए
सभी को अपने घरों पर पॉलिथीन का उपयोग कम से कम करने तथा किसी भी माध्यम से घर में आए, पॉलिथीन को बाहर खुले में नहीं फेंक कर पानी की खाली बोतल में भरकर ईको ब्रिक्स बनाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने ब्रिक्स बनाने की विधि समझाते हुए कहा कि एक पानी की खाली बोतल में सामान्य परिवार में दो-तीन में महिनों में घर पर आने वाला लगभग 250 ग्राम प्लास्टिक भरकर एक ब्रिक्स बनाई जा सकती है। गोष्टी के समापन पर रतन सोनी की ओर से सभी को नि:शुल्क छाछ पिलाई गई। इस अवसर पर प्रहलाद राय चोटिया,कौशल्या पोरवाल, प्रकाश गोस्वामी, सुशीला समदानी, रमेश बांगड़, जटाशंकर, लीला पंचोली, ओम प्रकाश जागेटिया, मनीष, सुशीला बाहेती आदि उपस्थित थे।