राजपुरोहित समाज मोटा मगरा स्नेह मिलन व नाईट क्रिकेट प्रतियोगीता रविधाम के संत सत्यानंदजी महाराज के सानिध्य मे शुरू
राष्ट्रगान के के साथ प्रतियोगीता का हुआ आगाज 22 टीम ले रही है भाग एक मई को होगा समापन
सिरोही (रमेश सुथार) कालन्द्री कस्बे के समीपवर्ती सिलदर गाँव के जुझार क्रिकेट ग्राउंड में दूधिया रोशनी के बीच राजपुरोहित समाज मोटा मगरा परगना स्नेह मिलन नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता चार दिवसीय का शुभारंभ हुआ। क्रिकेट प्रतियोगिता में मोटा परगना की कुल 22 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में रवि धाम गादीपति सत्यानंद जी महाराज के सानिध्य में किया गया।। प्रतियोगिता उद्घाटन समारोह में सत्यानन्द जी व अतिथियों के पहुंचने पर आयोजनकर्ता द्वारा ढोल धमाकों के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सत्यानन्द जी महाराज ने उपस्थित खिलाड़ियों व समाज बंधुओ को बताया कि जिस उद्देश्य से हम यहां पर शामिल हुए हैं। इसका मुख्य उद्देश्य खेल के साथ समाज को इकट्ठा कर एक जगह पर लाना है। जिससे समाज में संदेश जाए की हम सब एक है ओर एक रहेंगे। ओर खेल को खेल के हिसाब से ही खेलना चाहिए चाहे हार हो या जीत। सम्बोधन के बाद सत्यानन्द जी महाराज द्वारा सभी टीमों के खिलाड़ियों से परिचय किया। इसके बाद सत्यानन्द जी द्वारा गेंद खेलकर क्रिकेट प्रतियोगिता आगाज किया। प्रतियोगिता में सभी टीमों के खिलाड़ी अपने झंडों के साथ खेल मैदान में पहुंचने पर शानदार नजारा भी देखने को मिला। वही प्रतियोगिता में कमेंट्री सुनने के लिए महाराष्ट्र से आए शूरवीर सैंडी को सुनने के लिए आसपास से भी लोग प्रतियोगिता में पहुंच रहे हैं।
उद्घाटन मैच में निम्बज दरबार ने मारी बाजी, राहुल रहे मेन आफ द मैच
सिलदर के जुजार क्रिकेट ग्राउंड में राजपुरोहित समाज मोटा मगरा परगना स्नेह मिलन चार दिवसीय नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में पहले दिन बड़े ही रोमांचक मैच खेले गए। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच निम्बज दरबार बनाम रिदुआ इलेवन सिरोडकी के बीच खेला गया। जिसमें पहले निम्बज में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। जिसके बाद सिरोडकी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 102 रन बनाए। जिसके जवाब में उतरी निम्बज की टीम ने ओवरों में ही 103 रन बनाकर उद्घाटन मैच में बाजी मारी। वही निम्बज टीम में राहुल ने अपनी टीम के लिए 65 रनो का अहम योगदान दिया। साथी उद्घाटन मैच में मैन ऑफ द मैच राहुल पुरोहित रहे।
प्रतियोगिता में समाज के ये गणमान्य लोग रहे मौजूद - मोटा मगरा सेवा सस्थान के अध्यक्ष भरत पुरोहीत ,राज पुरोहीत सेवा सस्थान के अध्यक्ष कैलाश सिलदर, उनाराम हालीवाडा, जेठाराम मेरमण्डवाड़ा,कानाराम मेरमण्डवाड़ा, शांतिलाल हालीवाडा, कन्हैयालाल गोलाणा, विजयराज गोलाणा, नारायणलाल पोसिनिद्रा हीरालाल सिलदर, सतीश जसवंतपुरा, कैलाश गोलाणा, भंवर सिलदर, छगनलाल सिलदर, प्रकाश आमलारी, शांतिलाल आमलारी, अमृत फुगनी, मुकेश फुगनी, देशाराम नून ,रघु भाई नून, रमेश जसवंतपुरा, शाहिद मोटा मगरा 22 गांव के काफी संख्या में लोग मौजूद थे