शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए थानागाजी मे किया जा रहा साइकिल वितरण
थानागाजी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नोडल के अधीन छात्रों को प्रोत्साहन के रूप में शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु राज सरकार के द्वारा साइकिल वितरण का कार्य किया जा रहा था। 1000 से अधिक साइकिल वितरित कर दी गई। परंतु विधानसभा चुनाव के चलते 2510 साइकिल 2 करोड़ 13 लाख 35 हजार रुपए की साइकिलों का वितरण नहीं हो सका। जो राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थानागाजी के विद्यालय परिसर के अंदर धूल फांक रही हैं। कंपनी के प्रतिनिधि प्रशांत का कहना हे कि यहां पर साइकिल वितरण का कार्य कर रहे हैं मरम्मत करके उनका कहना है कि हम यहां पर बहुत ज्यादा परेशान हो रहे हैं। साइकिल वितरण का कार्य रुका हुआ है। लाखों रुपए के साइकिलों के सामान की चोरी हो चुकी। खाने में भी हमें या भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं।
नोडल प्रभारी मूलचंद मीणा का कहना है कि साइकिल वितरण की प्रक्रिया के लिए उच्च अधिकारियों को लिखित में दे दिया गया है। उनके निर्देशों के अनुसार वितरण करवा दिया जाएगा
- गोपेश शर्मा