निःशुल्क स्वरोजगार प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

May 1, 2024 - 18:27
 0
निःशुल्क स्वरोजगार प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

शिविर कोऑर्डिनेटर डॉ सुमन मीणा ने सभी का किया आभार व्यक्त

35 बेरोजगार महिलाओं का निशुल्क प्रशिक्षण देने का हुआ पंजीयन........ डॉ सुमन मीणा

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
पंचायत समिति सभागार में बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान झुंझुनूं के तत्वावधान में श्री सोम शक्ति ग्रुप उदयपुरवाटी की ओर से निशुल्क महिला स्वरोजगार प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ । सहायक लेखाधिकारी नागरमल सैनी की अध्यक्षता में शुभारंभ हुए प्रशिक्षण शिविर के मुख्य अतिथि बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान झुंझुनूं के सीनियर फैकल्टी मेंबर डॉ विजयपाल तिलोटिया थे । विशिष्ट अतिथि एडवोकेट मोतीलाल सैनी, विश्वनाथ थे । राजेश स्वामी, कांता देवी, कौशल्या सैनी, निशा सैनी, पूजा सैनी ने अतिथियों का स्वागत किया । इस अवसर पर शिविर के मुख्य अतिथि डॉ विजयपाल तिलोटिया ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण व अर्ध शहरी क्षेत्रों के 18 से 45 वर्ष तक के बेरोजगार युवाओं को स्वयं का स्वरोजगार उद्यम स्थापित करने के लिए उनको ज्ञान व कौशल का बुनियादी प्रशिक्षण प्रदान करना है, इसी क्रम में बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान कई श्रेणियां में बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है । विशिष्ट अतिथि एडवोकेट मोतीलाल सैनी ने कहा कि बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की ओर से महिलाओं और बेरोजगार युवाओं को विभिन्न श्रेणियों में दिए जा रहे निःशुल्क प्रशिक्षण योजना उनको आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में उत्कृष्ट पहल है, इस योजना के माध्यम से बेरोजगार लोग स्वावलंबी बन रहे हैं । शिविर की को-ऑर्डिनेटर डॉ सुमन मीणा ने प्रशिक्षण शिविर के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए आभार व्यक्त किया । प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ पर कॉस्ट्यूम ज्वैलरी उद्यमी  में 35 बेरोजगार महिलाओं का निशुल्क प्रशिक्षण देने के लिए पंजीयन किया गया ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................