नांगल गंगागुरू गांव में घुसा पैंथर,दो गोवंश और एक बंदर को बनाया अपना शिकार,लोगों में दहशत
रैणी,अलवर
रैणी उपखण्ड क्षेत्र की डोरोली ग्राम पंचायत के नांगल गंगागुरू गांव में मंगलवार को एक हिंसक जानवर आ जाने से लोगों में दहशत का माहौल बना रहा। गांव के रोहिन व बबलू शर्मा ने बताया कि गांव की गठवाड़ी वाली डुंगरी पर एक पेड़ पर बैढे पैंथर के इर्द-गिर्द कौआ मंडरा रहे थे। डुंगरी के नीचे बसे लोगों ने यह नजारा देखा। लोगों ने बताया कि पैथर ने एक बंदर व दो गोवंश का शिकार कर दिया। लोगों ने इसकी सूचना वनकर्मियों को दी। जिस पर क्षेत्रीय वन अधिकारी अजय प्रजापत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां लोगों को अपने पशुओं पर निगरानी व खुले बाड़े में नही बांधने की सलाह दी। लेकिन पकड़ने के इंतजाम नहीं किए। वन विभाग की सुस्त कार्यशैली पर लोगों में आक्रोश बना रहा। बुधवार का दिन भी लोगों के लिए खोफ भरा रहा। स्थानीय लोगों ने पैंथर को जल्दी पकड़ कर सरिस्का अभ्यारण्य क्षेत्र में छोड़ने की मांग की है। टीम में वनपाल मनोज कुमार,सहायक वनपाल सत्येन्द्र सिंह,सुरेन्द्र कुमार गुर्जर मौजूद रहे।
- अनिल गुप्ता