नाले का रैंप चौड़ा नहीं करने पर ग्रामीणों में रोष: समस्या से लोग परेशान , जिम्मेदार बेपरवाह

खैरथल (हीरालाल भूरानी) शहर के मातोर रोड पर स्थित अस्थाई बस स्टॉप के पास एम डी आर रोड नंबर 25 पर बने नाले का रैंप फिर से बनवाने एवं नाले को चौड़ा करवाने की मांग पिछले एक साल से नागरिक करते आ रहे हैं लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। जिसकी वजह से 4 वार्डों के वासी परेशान हैं। जिनमें कभी भी आक्रोश फूट सकता है। शहर के वार्ड नंबर 16 व 18 के लोगों ने मुख्यमंत्री व किशनगढ़ बास विधायक दीपचंद खेरिया एवं जिला प्रशासन को पत्र भेजकर मांग की है।पत्र में बताया गया है कि बरसात के दिनों में वार्ड नंबर 16 व वार्ड नंबर 18,17,19 के घरों में कीचड़ युक्त बरसाती पानी भर जाता है। जिससे पूरा वार्ड बरसाती पानी से जलमग्न एवं टापू बन जाते हैं। लोगों व स्कूली बच्चों को गंदे पानी में से होकर गुजरना पड़ता है। जिससे दुर्घटना होने का भय बना रहता है। नगरपरिषद एवं जिला प्रशासन व राजस्थान संपर्क पर कई बार शिकायत भेज कर अवगत कराया गया परन्तु आज तक कार्रवाई नहीं हुई। खैरथल विकास समिति के हीरालाल भूरानी व प्रमोद केवलानी के नेतृत्व में लोगों ने रैंप फिर से बनवाने एवं नाले की चौड़ाई करवाने की मांग की है।






