धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, स्कूलों में देशभक्ति के कार्यक्रमों की रही धूम
सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा की गूंजी धुन
खैरथल-तिजारा, 15 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस समारोह गुरुवार को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. आर्तिका शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय खैरथल में हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि जिला कलक्टर ने ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। सर्वप्रथम जिला कलक्टर ने कलक्टर निवास पर ध्वजारोहण किया तत्पश्चात जिला सचिवालय खैरथल तिजारा में भी ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर ने अपने उद्बोधन में जिले वासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए सरकार की योजनाओं को संबंधित पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने खैरथल में चलाए जा रहे मिशन आकाश एवं सशक्त खैरथल-तिजारा अभियान के बारे में अवगत कराया। उन्होने स्वतंत्रता आन्दोलन में प्राणोत्सर्ग करने वाले शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उन महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए प्रत्येक नागरिक को अपने कर्तव्यों का निर्वहन राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव से करना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर शुक्ला, विधायक दीपचंद खैरिया, अध्यक्ष नगर परिषद खैरथल हरीश रोघा, पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने शहीदों तथा सैनिकों की वीरांगनाओं को सोल ओढाकर सम्मानित किया तथा विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 26 लोगों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्र सिंह यादव ने राज्यपाल के भाषण का पठन किया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जवाहर नवोदय विद्यालय खैरथल, राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, एंजल अकैडमी एवं विभिन्न स्कूलों के बालक बालिकाओं ने विभिन्न लोक नृत्य एवं देशभक्ति से प्रेरित नाटयो का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन माधव बिहारी दास गुप्ता एवं अभिषेक कौशिक ने किया।
मुख्य कार्यक्रम के आयोजन के पश्चात कलक्टर निवास पर एट होम प्रोग्राम का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किशनगढ़ बास विधायक दीपचंद खैरिया, जिला पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीड़ा सलोनी खेमका, नगर परिषद सभापति हरीश रोघा, उपखंड अधिकारी किशनगढ़ बास मूलचंद लूणिया, नगर परिषद आयुक्त श्याम बिहारी गोयल सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
- मुकेश कुमार