4 मोबाईल फोन, 01 फर्जी सिम कार्ड सहित एक सायबर ठग गिरफ्तार

सीकरी,डीग /राजस्थान
साईबर ठगी के विरूद्व ऑपरेशन एण्टीवायरस व वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान में जिला डीग पुलिस ने कार्यवाई करते हुए 4 मोबाईल फोन, 01 फर्जी सिम कार्ड सहित एक सायबर ठगी के आरोपी गिरफ्तार किया है ।
थाना सीकरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नवल किशोर एएसआई द्वारा पचलेडी रोड गुलपाडा से मुलजिम शौकत पुत्र जूहूरदीन जाति मेव उम्र 25 साल निवासी पथराली थाना गोपालगढ जिला डीग के कब्जे से साईबर ठगी के काम मे लिये जा रहे कुल 04 मोबाईल फोन 01 फर्जी सिम कार्ड को जप्त किया गया व मुलजिम शौकत को गिरफ्तार किया है। मुलजिम अनजान व्यक्तियो को नटराज पैन्सिल का विज्ञापन देकर भोले-भाले लोगो को फसांकर फर्जी अकाउंटो मे ठगी के रूपये डलवाकर ठगी करते है। जिस पर पर पुलिस थाना पर धारा 419,420,467,468,471,379,414,401,120बी.आईपीसी व 67 आईटी एक्ट मे मामला दर्ज कर जाँच विनोद कुमार पु.नि. थानाधिकारी थाना नगर द्वारा प्रारम्भ किया गया है। मुलजिम से अन्य साथियो व साईबर ठगी के सम्बन्ध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है ।






