NEET 2024 परीक्षा के दौरान डमी (फर्जी) अभ्यर्थी गिरफ्तार:बायोमेट्रिक मिस-मैच होने पर पकड़ा डमी-कैंडिडेट

May 7, 2024 - 08:09
 0
NEET 2024 परीक्षा के दौरान डमी (फर्जी) अभ्यर्थी गिरफ्तार:बायोमेट्रिक मिस-मैच होने पर पकड़ा डमी-कैंडिडेट

भरतपुर / राजस्थान 
 जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर मृदुल कच्छावा आईपीएस के निर्देशन में भरतपुर पुलिस द्वारा  दिनांक 05.05.2024 को NEET 20024 परीक्षा के दौरान मुख्य अभ्यार्थी सूरज गुर्जर पुत्र अमरसिंह जाति गुर्जर उम्र 18 साल निवासी भंडाना थाना सदर दौसा जिला दौसा के स्थान पर परीक्षा देते हुये पाये जाने पर आरोपी  अभिषेक गुप्ता पुत्र सुरेश जाति वैश्य उम्र 23 साल निवासी सपोटरा मोड सपोटरा थाना सपोटरा जिला करौली एवं इसके सहयोगी सूरज गुर्जर पुत्र अमरसिंह जाति गुर्जर उम्र 18 साल निवासी भण्डाना थाना सदर दौसा जिला दौसा,  राहुल गुर्जर पुत्र अमरसिंह जाति गुर्जर उम्र 20 साल निवासी भण्डाना थाना सदर दौसा जिला दौसा,  डा. रविकान्त पुत्र रामखिलाडी जाति मीणा उम्र 22 साल निवासी छारेडा थाना नांगल राजावतान जिला दौसा को गिरफ्तार किया गया है।
घटनाक्रम:-  दिनांक 05.05.2024 को दिनेश सिंह प्राचार्य एवं केन्द्राधीक्षक मा आ रा उ मा भरतपुर NTA NEET2024 ने इस आशय की पेश की कि दिनांक 5.5.24 NTA द्वारा आयोजित NEET 2024 परीक्षा केन्द्र मास्टर आदित्येन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय भरतपुर मे परीक्षा के दौरान NTA से परीक्षार्थी सूरज कुमार गुर्जर अनुक्रमांक 3910030418 के सम्बन्ध Biomatrics उपस्थिती दर्ज करने वाली एजेंसी को कर्मचारी काजल का दूरभाष पर सन्देश आया कि उक्त छात्र के स्थान पर कोई डमी कैण्डीडेट परीक्षा मे उपस्थित हुआ है जिसके बाद उक्त परीक्षार्थी को जांच के लिए नियन्त्रक कक्ष मे लाया गया तथा एजेंसी के द्वारा वीडियो काल पर आधार वायोमैट्रिक सत्यापन कराने की प्रक्रिया पूर्ण करायी गयी जिसमे उक्त अभ्यर्थी का वायोमैट्रिक मिसमैच मिला। जिससे नाम पता पूछा तो उक्त डमी कैण्डीडेट ने अपना नाम अभिषेक गुप्ता पुत्र सुरेश जाति वैश्य उम्र 23 साल निवासी सपोटरा मोड सपोटरा थाना सपोटरा जिला करौली बताया जिसने सूरज गुर्जर पुत्र अमरसिंह जाति गुर्जर उम्र 18 साल निवासी भंडाना थाना सदर दौसा जिला दौसा के स्थान पर परीक्षा देना बताया। इस सम्बन्ध में थाना मथुरागेट पर मु0नं0 394/24 धारा 419,420, 467,468,471,120 बी आईपीसी व 3, 10 राज0 सार्वजनिक परीक्षका (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम 2022 में दर्ज कर अनुसंधान के दौरान फर्जी परीक्षार्थी अभिषेक गुप्ता पुत्र सुरेश जाति वैश्य उम्र 23 साल निवासी सपोटरा मोड सपोटरा थाना सपोटरा जिला करौली को गिरफ्तार किया गया। जिससे गहनतापूर्वक पूछताछ की जा रही है।
1. अभिषेक गुप्ता पुत्र सुरेश जाति वैश्य उम्र 23 साल निवासी सपोटरा मोड सपोटरा थाना सपोटरा जिला करौलीः- वर्तमान में जवाहर लाल नेहरू मैडीकल कालेज अजमेर में तृतीय वर्ष एमबीबीएस का छात्र है। यह अपने बैचमेट डा रविकान्त के कहने पर पैसे लेकर सूरज गुर्जर निवासी भण्डाना जिला दौसा के स्थान पर नीट परीक्षा में मास्टर आदित्येन्द्र स्कूल में डमी कैण्डिडेट बनकर बैठा। जिसे बायोमैट्रिकस मिसमैच करने के कारण आब्जरबर की टीम ने पकडा।
2. सूरज गुर्जर पुत्र अमरसिंह जाति गुर्जर उम्र 18 साल निवासी भण्डाना थाना सदर दौसा जिला दौसा:- मुख्य परीक्षार्थी सूरज अपने भाई राहुल के कहने नीट में फार्म भरा एवं उस परीक्षा में अपने स्थान पर डाक्टर अभिषेक को डमी कैण्डिडेट बनाकर बिठाया। वक्त परीक्षा सूरज अपने साथियों के साथ परीक्षा केन्द्र के बाहर गाडी में बैठा था।
3. राहुल गुर्जर पुत्र अमरसिंह जाति गुर्जर उम्र 20 साल निवासी भण्डाना थाना सदर दौसा जिला दौसाः- राहुल गुर्जर ने अपने भाई सूरज को नीट परीक्षा मे पास करवाने के एवज में डाक्टर रविकान्त से कुल 10 लाख रूपये देने की बात की एवं एडवांस में 1 लाख रूपये टुकडों में पहले ही दे दिये।
4. डॉ0 रविकान्त पुत्र रामखिलाडी जाति मीणा उम्र 22 साल निवासी छारेडा थाना नांगल राजावतान जिला दौसा:- यह स्वयं को तृतीय वर्ष एमबीबीएस जेएलएन कालेज अजमेर का छात्र बताता है। इसने राहुल गुर्जर से बात कर राहुल के भाई सूरज के स्थान पर परीक्षा में अपने साथी डाक्टर अभिषेक को बिठाया तथा राहुल से 10 लाख रूपये में सौदा कर टुकडो में लगभग एक लाख रूपये एडवांस लिया।
5. दयाराम पुत्र रामगोपाल जाति मीणा उम्र 32 साल निवासी बाजौली थाना रैणी जिला अलवरः- 2017 में कोटा से बी.टेक किया हुआ है तथा डाक्टर रविकान्त का मित्र है एवं वक्त घटना पुलिस ने परीक्षा केन्द्र के बाहर से डिटेन किया है। पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है।
6. डॉ0 अमित जाट पुत्र रामनिवास जाति जाट उम्र 22 साल निवासी जिन्त्रावालों की ढाणी आमेर थाना आमेर जयपुर:- यह आरयूएचएस कालेज जयपुर में एमबीबीएस तृतीय वर्ष का छात्र है। तथा डाक्टर रविकान्त का मित्र है एवं वक्त घटना पुलिस ने परीक्षा केन्द्र के बाहर से डिटेन किया है। पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................