एसडीएम-तहसीलदार ने महिला मतदाता शपथ दिला कर ई-संकल्प पत्र भरवाकर मतदान के लिए प्रोत्साहित किया
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रविवार को पहाडी के गांव कंचननेर, बमनवाड़ी,गांधानेर में एसडीएम-तहसीलदार ने महिला मतदाता शपथ दिला कर ई-संकल्प पत्र भरवाकर मतदान के लिए प्रोत्साहित किया
पहाड़ी(डीग) पहाडी उपखण्ड अधिकारी सुनीता यादव व तहसीलदार अनिल कुमार ने रविवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रविवार को पहाडी के गांव कंचननेर, बमनवाड़ी,गांधानेर सहित कंएसडीएम-तहसीलदार ने महिला मतदाता शपथ दिला कर ई-संकल्प पत्र भरवाकर मतदान के´ लिए प्रोत्साहित किया
पहाड़ी(डीग) पहाडी उपखण्ड अधिकारी सुनीता यादव व तहसीलदार अनिल कुमार ने रविवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रविवार को पहाडी के गांव कंचननेर, बमनवाड़ी,गांधानेर सहित कंचननेर स्थित अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय में महिला मतदाताओं को मतदाता के अधिकार की जानकारी देते हुए मतदाता की शपथ दिलाई गई। तथा सभी मतदाताओं को ई-संकल्प पत्र भरवाया गया। इस दौरान अधिक से अधिक मतदाताओं को निर्वाचन में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं व दिव्यांग मतदाता को होम वोटिंग की सुविधा के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान जनप्रतिनिधि सहित राजकुमार,नासिर पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी जीतेन्द्र आदि ग्रामीण मौजूद थे।