राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में एक नवाचारी पहल करते हुए कक्षा 1 से 4 ,6-7 एवं 9 वीं तथा 11 वीं का परीक्षा परिणाम समारोह पूर्वक घोषित किया गया

May 7, 2024 - 15:00
May 7, 2024 - 17:44
 0
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में एक नवाचारी पहल करते हुए कक्षा 1 से 4 ,6-7 एवं 9 वीं तथा 11 वीं का परीक्षा परिणाम समारोह पूर्वक घोषित किया गया

वैर भरतपुर ...,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में एक नवाचारी पहल करते हुए कक्षा 1 से 4, 6 , 7 एवं 9वी तथा 11वीं का परीक्षा परिणाम समारोहपूर्वक घोषित किया गया तथा कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया एवं सभी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाई गई । प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि कक्षा 3 के 48 कक्षा 4 के 31,6वी के 79, 7वीं के 114 कक्षा 9 के 219 तथा कक्षा ग्यारहवीं के 243 विद्यार्थियों सहित कल 734 विद्यार्थिंयों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया । जिसमें कक्षा ग्यारहवीं विज्ञान वर्ग में प्रथम स्थान साक्षी मंगल तथा द्वितीय स्थान शाश्वत अवस्थी, 11वीं कला वर्ग में प्रथम स्थान छवी गुप्ता तथा द्वितीय स्थान प्रेरणा मुदगल , कक्षा नवी में प्रथम स्थान वंशिका तथा द्वितीय स्थान सोनम जांगिड़ ने प्राप्त किया ।

 प्रधानाचार्य ने बताया कि यद्यपि परीक्षा परिणाम प्रत्येक बालक के लिए महत्वपूर्ण होता है लेकिन विद्यार्थियों को परिणाम से ज्यादा चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है बल्कि उन्हें वर्ष पर्यंत शिक्षण की प्रक्रिया और उसकी उपलब्धियां पर फोकस करने की आवश्यकता है अगर इनपुट तथा एजुकेशन प्रक्रिया अच्छा होगा तो निश्चित तौर पर परिणाम सुखद होंगे ।कार्यक्रम का संचालन मनीष कुमार मित्तल द्वारा किया गया । इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ सहित विद्यार्थियों के आभिभावक तथा विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे । परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद संस्था प्रधान की अध्यक्षता में विद्यालय स्टाफ की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें आगामी सत्र की कार्य योजना, प्रवेश उत्सव तथा शिक्षण व्यवस्था की रूपरेखा तैयार की गई ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow