बाबा जोतराम के मंदिर मे हुआ 15 वें विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
मुंडावर ( देवराज मीणा )
मुंडावर उपखंड के गांव गोलहेड़ा में श्री जोतराम जी धाम पर शनिवार को जसाई सरपंच विरेन्द्र शर्मा का जन्म दिन हर वर्ष की भांति इस बार भी सच्ची समाज सेवा और जनसेवा को समर्पित रहा। सरपंच द्वारा आयोजित यह 15 वां रक्तदान शिविर रहा। इससे पहले अनेक मौकों पर जरूरतमंदों हेतु 14 बार रक्तदान शिविर के जरिए हजारों यूनिट रक्त एकत्रित कर जरूरतमंदों की सेवा करते आ रहे हैं।
सरपंच द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बेतहाशा जोश देखने को मिला जहां इस नेक कार्य में क्षेत्र के पुरुषों सहित महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। हालांकि यदि ग्रामीणों की माने तो वीरेंद्र अलवर जिले के पहले सरपंच हैं जिन्होंने हर रक्तदान शिविर में अपनी धर्मपत्नी आरती शर्मा को भी अपनी प्रेरणा से इस नेक कार्य का साथी बनाने का अनूठा काम किया है। इस दौरान शिविर में वीरेंद्र की प्रेरणा से छोटे भाई के साले व पत्रकार दिव्यांग जगत संवादाता पवन भारद्वाज के पुत्र चेतन भारद्वाज ने भी पहली बार रक्तदान किया। इस अवसर पर मुंडावर विधायक ललित यादव भी पहुंचे जिन्होंने नेक कार्य की सराहना की। इस दौरान 101 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। वहीं सभी रक्तवीरों को प्रशंसा पत्र तथा हेलमेट भेंट कर सदैव रक्तदान हेतु प्रोत्साहित कर सम्मानित किया।