लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति बचाओ विधानसभा बनाओ को लेकर हुआ, सभा का आयोजन

लक्ष्मणगढ़ ( अलवर/ कमलेश जैन) लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के अस्तित्व को बचाने को लेकर कस्बे की सार्वजनिक पुस्तकालय के हाल में पुरानी सब्जी मंडी स्थित लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति बचाओ विधानसभा बनाओ को लेकर सभा का आयोजन किया गया।
सभा की अध्यक्षता मास्टर छोटेलाल द्वारा की गई । इस सभा में लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजेंद्र गडूरा सहित भाजपा के मंडल अध्यक्ष पूर्व मंडल अध्यक्ष क्षेत्र के अधिकांश जनप्रतिनिधि पूर्व जनप्रतिनिधि कस्बे में नवगठित युवा जन संघर्ष समिति के सदस्य व्यापार मंडल ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष जिला परिषद सदस्य पंचायत समिति सदस्य ग्रामीण क्षेत्र से सरपंच पूर्व सरपंच बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रहलाद चौधरी समाज के अध्यक्ष एवं क्षेत्र की जनता जनार्दन मौजूद रहे।
इस मौके पर किसान संगठन के महेंद्र चौधरी लिली ने 5100 रुपए का अनुदान संघर्ष समिति को देने की घोषणा की । सभा में वक्ताओं का कहना था कि लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति को छिन्न-भिन्न कर पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ में लगने वाली ग्राम पंचायतों को गोविंदगढ़ कठूमर रेणी मे बाट लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के अस्तित्व को खत्म करने की साजिश कुछ स्वार्थी एवं राजनीतिक नेताओं के द्वारा साजिश रची जा रही है। जिसका क्षेत्रवासी पूर जोर विरोध करेंगे। होली के त्यौहार को मध्य नजर रखते हुए विरोध में शीघ्र ही 16 मार्च को कमेटी गठित कर आगामी निर्णय लिया जाएगा।






