मिलावटी मसाले, देशी घी, मिठाईयां, खोआ, कलाकंद,दूध की बिक्री धड़ल्ले से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर रहे खानापूर्ति
अलवर जिले में कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले के साथ मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री धड़ल्ले से चल रही है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी कथित कारणों के चलते हुए मौन बन कर तमाशा देख रहे हैं। शिकायतों के चलते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को में जैन मसाला फैक्ट्री पर मिलावट के संदेह में छापा मारा। जहा भारी मात्रा में पिसी हुई लाल मिर्च को जप्त किया।
स्वास्थ्य अधिकारी केशव गोयल ने बताया केडलगंज में जैन मसाला फैक्ट्री पर मिर्ची के सैंपल लिए हैं। जिसमें करीब 250 किलो लाल मिर्च सीज की। फैक्ट्री की जांच में मशीनों के माध्यम से मसाले पिसे जा रहे थे। वही फैक्ट्री में मिली सामग्री के आधार पर अनुमान है कि मिर्च में मिलावट भी की जा रही थी।
जिसके चलते टीम ने फैक्ट्री के मसालों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजने की बात कही है। टीम ने करीब 250 किलो मिर्च के नमूने लेकर फैक्ट्री परिसर के एक कमरे में सील कर दिए। मिर्च के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं, जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही करने की बात दोहराई। इधर नागरिक ने बताया कि जिले सहित आस पास क्षेत्रों में मिलावटी पदार्थों की धड़ल्ले की जा रही है।
- अनिल गुप्ता