महिलाओं ने मोहिनी एकादशी का उपवास रख बांके बिहारी मंदिर में किया भजन कीर्तन
सकट कस्बा स्थित श्री बांके बिहारी जी महाराज मंदिर में रविवार को पूजा अर्चना करने के लिए महिला श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ रही महिला श्रद्धालुओं ने वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी (मोहिनी) एकादशी का उपवास रख कर बांके बिहारी जी मन्दिर में पूजा अर्चना करने के साथ ही मंदिर में परिक्रमा लगाकर मत्था टेक परिवार की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की गई। वही इस दौरान महिलाओं ने सामुहिक रूप से मंदिर में भजन कीर्तन किया गया। मंदिर के महंत देवादास महाराज ने बताया कि भजन कीर्तन कार्यक्रम के दौरान महिला श्रद्धालुओं ने ढोलक झांझ व मंजीरे आदि वाद्य यंत्रों की धुनों पर बांके बिहारी जी का भजन मेरा मन लगयो मुरलियां वाले से अब घर कैसे जाऊं व भगवान श्री राम का भजन मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे राम आएंगे व हनुमान जी का भजन छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना एवं खाटू श्याम जी का भजन श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम जैसे भजनों की प्रस्तुतियों देकर सम्पूर्ण वातावरण को भक्तिमयी बना दिया। भजनों की मधुर मधुर प्रस्तुतिओ के बीच कई महिला श्रद्धालु थिरकती हुई नजर आई। इस मौके पर मंदिर में विराजित बांके बिहारी जी, हनुमान जी, गणेश जी व शिव परिवार की प्रतिमाओं की सुगंधित फूलों से मनमोहक झांकी सजाई गई। कार्यक्रम के अंत में महा आरती के बाद बांके बिहारी जी को भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर गोपाल पांचाल, गीता पारीक सावत्री, प्रेम, ममता मीणा, सुनीता जैमन, सरोज जैमन, काली, सन्तों, मंगनी सहित अन्य महिलाए मौजूद रहीं।
- राजेंद्र मीणा