करंट से घायल बंदर का कराया उपचार

राजगढ़ (अलवर)
कस्बे के माचाड़ी सड़क मार्ग पर स्थित एक बंद पड़े मकान में एक बंदर करंट लगने से घायल हो गया।इसकी सूचना एडवोकेट विश्वास मित्तल द्वारा जूगनू तंबोली को दी गई।इस पर जूगनू टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल बंदर को पकड़ कर राजकीय पशु चिकित्सालय ले गए जहां पर उसका एक हाथ करंट से खराब होने के कारण काट कर उसका उपचार कराया।
- अनिल गुप्ता






