जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर महिलाओं को दी विधिक जानकारी
मालाखेड़ा,अलवर
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर के निर्देशन में तालुका विधिक सेवा समिति मालाखेड़ा की ओर अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति सिविल न्यायाधीश एव न्यायिक मजिस्ट्रेट मालाखेड़ा के जज श्री आरुष त्रिपाठी जी निर्देशन आज,दिनांक 21/5/2024,को, पीएलवी चंद्रपाल गुर्जर द्वारा कैंप का आयोजन किया गया जिसे ग्राम पंचायत माधोगढ़ में आगनवाड़ी केंद्र महिला को कार्य स्थल पर लेकिन उत्पीड़िन निवारण प्रतिषेध प्रतितोष अधिनियम 2013 की अनु,पालना,में सभी संभावित कार्यस्थल,पर, महिला का यौन उत्पीड़न निवारण प्रतिषेध प्रतिशोध अधिनियम 2013 शिकायत करने की प्रक्रिया और अन्य विवरण, प्रावधानों, को वहां कमजोर महिला को समझाया गया महिलाओं के खिलाफ़ होने वाली हिंसा की बातें धरती के हर कोने से आती है। पूरी दुनिया में महिलाओं के साथ होने वाला दुर्व्यवहार एक बीमारी की तरह समाज में स्थापित हो चुका है। आदि के लिए महिला को जागरूक किया इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र अलवर के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर हरिओम गुर्जर अमन देशवाल कमल बागड़ी करन दत्ता प्रेम छावड़ी यादराम बरबरा सीएचओ दीपक यादव एएनएम मुन्नी बाई मूर्ति देवी फूलवती देवी आदि मौजूद रहे ।