संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग भरतपुर संभाग भरतपुर ने विभागीय अनुदानित योजनाओं के प्रति सत्यापन तथा अवलोकन हेतु पंचायत समिति रूपवास के रूदावल क्षेत्र का किया भ्रमण

May 22, 2024 - 17:00
May 22, 2024 - 21:38
 0
संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग भरतपुर संभाग भरतपुर ने विभागीय अनुदानित योजनाओं के प्रति सत्यापन तथा अवलोकन हेतु पंचायत समिति रूपवास के रूदावल क्षेत्र का किया भ्रमण

भरतपुर .....योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान, भरतपुर संभाग द्वारा राधारमण शर्मा सहायक निदेशक कृषि भरतपुर संभाग के साथ विभागीय अनुदानित योजनाओं के प्रति सत्यापन तथा अवलोकन हेतु पंचायत समिति रूपवास के रुदावल क्षेत्र का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान उद्यान विभाग द्वारा किसानों के यहां अनुदान पर स्थापित सोलर पंप सेट, फल बगीचों, सब्जियों की खेती, फूलों की खेती, तथा खेतों में सामुदायिक तारबंदी का अवलोकन किया गया। 

रुदावल में बिमला देवी पत्नी ब्रजमोहन के यहां विभाग द्वारा स्थापित सौर ऊर्जा संयंत्र का अवलोकन किया गया। किसान द्वारा सोलर पंप सेट के साथ नींबू का बगीचा भी लगाया हुआ था और बगीचे में लगे हुए नींबू के फलों को बेचकर, किसान द्वारा अच्छी कमाई प्राप्त की जा रही है। 

गांव माडापुरा में किसान वीर सिंह ने भी उद्यान विभाग द्वारा अनुदान पर सोलर पंप सेट तथा अमरूद और नींबू का बगीचा स्थापित किया हुआ है। इसके अलावा वर्तमान में वीर सिंह द्वारा सब्जी के लिए ग्वार की खेती तथा फूलों के लिए गेंदा की खेती भी की जा रही है। किसान ने अमरूद तथा नींबू के अलावा बील पत्र, करोंदा, जामुन, शहतूत इत्यादि फलों के पौधे भी लगाए हुए हैं। वीर सिंह उद्यानिकी के क्षेत्र में एक प्रगतिशील किसान हैं और इनके द्वारा गोभी, टमाटर मिर्च इत्यादि सब्जियों की पौध भी अगेती फसल के लिए तैयार की जा रही है।

किसान देवेन्द्र सिंह/ दीवान सिंह द्वारा भी उद्यान विभाग भरतपुर से अनुदान पर सोलर पंप सेट लगाकर वर्तमान में सिंचाई करते हुए पाया गया। किसान के अनुसार तेज धूप होने के कारण सोलर पंप सेट से पानी की अच्छी आवक हो रही है, जिससे खेतों में आराम से सिंचाई की जा रही है।    सोलर पंप सेट स्थापित करने वाले सभी किसानों का कहना है कि सूरज की रोशनी से चलने के कारण दिन दिन में ही फसलों की सिंचाई हो जाती है, इसलिए उद्यान विभाग सोलर पंप सेट योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है 

राधारमण शर्मा, सहायक निदेशक कृषि, द्वारा रुदावल में धर्मेंद्र ठाकुर एवं अन्य द्वारा कृषि विभाग के माध्यम से अनुदान पर खेतों में की गई सामुदायिक तारबंदी का अवलोकन किया गया। इसके बाद गांव माडापुरा में किसान हरभान सिंह, भगवान सिंह एवं अन्य द्वारा की गई तारबंदी का अवलोकन भी किया गया। राज्य सरकार द्वारा कृषि विभाग के माध्यम से चलाई जा रही इस तारबंदी योजना को किसानों द्वारा बहुत ही लाभदायक बताते हुए कहा कि तारबंदी करने के बाद हमारी फसलों को जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान से सुरक्षा हो रही है, जो हमारे लिए फायदेमंद है। रुदावल क्षेत्र में भ्रमण के दौरान तुलसीराम सहायक कृषि अधिकारी रुदावल तथा परशुराम कृषि पर्यवेक्षक उद्यान विभाग रूपवास भी साथ रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow