संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग भरतपुर संभाग भरतपुर ने किया सोलर पंप सेट तथा ग्रीन हाउस का सत्यापन
भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) अमर सिंह , सहायक निदेशक उद्यान भरतपुर द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आयुक्त उद्यानिकी राजस्थान सरकार जयपुर द्वारा सोलर पंप सेटों के भौतिक सत्यापन के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान की पालना में आज़ भरतपुर जिले की पंचायत समिति भुसावर पंचायत समिति के गांव अलीपुर में किसान दुर्जन राम के यहां सोलर पंप सेट का भौतिक सत्यापन करने हेतु संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर खंड योगेश कुमार शर्मा के साथ दौरा किया गया।
इस दौरान किसान ने बताया कि सोलर पंप सेट स्थापित करने के बाद हमारी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। सोलर पंप सेट स्थापित करने से पूर्व हमें डीजल खरीद कर फसलों की सिंचाई करनी पड़ती थी, लेकिन सोलर पंप सेट स्थापना के बाद हमारा डीजल का खर्च खत्म हो गया है और परिवार राहत महसूस कर रहा है। सोलर पंप सेट से दिन दिन में ही फसलों की सिंचाई हो जाती है और रात को सिंचाई करने का झंझट खत्म हो गया है। इस तरह से अब सांप तथा अन्य जंगली जानवरों का खतरा नहीं रह गया है।
योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर खंड द्वारा बताया गया कि राज्य के मुख्यमंत्री महोदय द्वारा बिजली की समस्या को ध्यान में रखते हुए 13 मार्च को पचास हजार किसानों को सोलर पंप सेट स्थापना हेतु प्रशासनिक स्वीकृति जारी की थी। पालना में अभियान के तहत भरतपुर संभाग में अब तक लगभग 380 सोलर पंप सेट स्थापित किए जा चुके हैं, तथा यह अभियान धीरे धीरे गति पकड़ रहा है। शर्मा ने बताया कि बरसात के मौसम में फसलों की प्राकृतिक रूप से सिंचाई हो जाने की वजह से किसानों द्वारा सोलर पंप सेट स्थापित करने में टालमटोल की जा रही थी लेकिन अब इस अभियान ने गति पकड़ना शुरू कर दिया है और जल्दी ही लक्ष्यों को पूरा कर लिया जाएगा। सोलर पंप सेट किसानों के लिए वरदान है और इससे किसानों को फसलों की सिंचाई में बहुत ही राहत मिलती है इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा सोलर पंप सेट स्थापित करने के लिए लक्ष्यों को पचास हजार की बजाय बढ़ाकर दोगुना करते हुए एक लाख कर दिया गया है और यह लक्ष्य स्थापित किया गया है कि आवेदन करने वाले प्रत्येक किसान के यहां सोलर पंप सेट आवश्यक रूप से स्थापित किया जाए। शर्मा ने किसान भाइयों से अपील करते हुए कहा कि जो किसान भाई सोलर पंप सेट लगाना चाहते हैं वो उद्यान विभाग से संपर्क स्थापित कर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस दौरान किसान दुर्जन राम के यहां विभाग द्वारा अनुदान पर लगाए गए ग्रीन हाउस का भी अवलोकन किया गया। इस दौरान स्थानीय कृषि पर्यवेक्षक, उद्यान विभाग हेम सिंह अम्बेश, शक्ति कंपनी प्रतिनिधि मुनेश चौधरी तथा किसान भाई उपस्थित रहे।