40 विभागों के कार्मिकों को दिया गया ई फाइल का प्रशिक्षण

May 24, 2024 - 06:43
May 24, 2024 - 10:18
 0
40 विभागों के कार्मिकों को दिया गया ई फाइल का प्रशिक्षण

भरतपुर - जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव के निर्देशानुसार सभी अधीनस्थ, विभागीय कार्यालयों में पत्रावलियों का संचालन शत-प्रतिशत राजकाज पोर्टल पर ई-फाइल के माध्यम से किया जाना है जिससे तहत गुरूवार को जिला कार्यालय सूचना प्राद्योगिकी और संचार विभाग भरतपुर द्वारा जिला एवं ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के उपनिदेशक पुष्पेन्द्र कुंतल ने बताया कि जिला भरतपुर एवं डीग जिले के सभी अधीनस्थ, विभागीय कार्यालयों के कार्मिकों का प्रशिक्षण विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से किया गया जिसमें राजकाज पोर्टल के माध्यम से ई-फाइल का सृजन, ई-फाइल में डाक्यूमेंट अपलोड, ई-फाइल में नोटिंग इत्यादि कार्य एवं ई-डाक सम्बन्धित कार्य का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 40 विभिन्न विभागों के लगभग 300 कार्मिकों द्वारा प्रशिक्षण लिया गया। जिनमें आबकारी विभाग, तहसील कार्यालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान रोडवेज, देवस्थान विभाग, पशुपालन विभाग, अल्पसंख्यक विभाग और जल संसाधन आदि विभाग के कार्मिको ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

--00--

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow