नवजात कन्या को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एम ओ टी के पास पटक गए निर्दयी :कलियुग की काली छाया पड़ने लगी
राजगढ़ (अलवर)
राजगढ़ कस्बे में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। लोक-लाज के डर से कलयुगी माँ सहित अन्य लोग राजगढ़ कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थित एमओटी के पास गली में शुक्रवार के तड़के नवजात बच्ची छोड़ गए। बच्ची के रोने के आवाज सुनकर चिकित्सा कर्मियों ने बच्ची को उठा एमओटी में रख लिया। जिसकी सूचना राजगढ़ पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच नवजात बच्ची को कब्जे ले महिला एवं शिशु चिकित्सालय में भर्ती करवा दिया। महिला एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. महेश मीना ने बताया कि शुक्रवार की सुबह अज्ञात लोग एक बच्ची को छोड़ गया था। जिस पर चिकित्सा स्टाफ ने सूचना दी।
स्टाफ ने मौके पर जाकर देखा तो नवजात बच्ची के शरीर पर काली मिट्टी लगी हुई थी। उसे साफ करवाया गया। उन्होंने बताया कि उनकी तरफ से जो भी ईलाज होता है। उसे भर्ती कर ईलाज शुरू कर दिया है। शुरू में नवजात बच्ची की धड़कन ज्यादा चल रही थी। लेकिन जब बच्ची को ऑक्सीजन वगरैह दी तो बच्ची की धड़कन सही आने लग गयी है। बच्ची अभी न्यू बोर्न होना बताया व बच्ची का वजन करीब 2.4 किलोग्राम है। बच्ची अब स्वस्थ स्थिति में है। वही पुलिस चिकित्सालय में लगे हुए सीसीटीवी खंगाल कर अज्ञात लोगों की तलाश में जुट गई है।
- अनिल गुप्ता