जिस प्रकार जल पिलाते हुए जाति नहीं पूछते, उसी तरह मतदान के वक्त केवल विवेक का इस्तेमाल करें : संजय भुटानी
चौमूं / जयपुर ( राजेश कुमार जांगिड़ ) हरियाणा के हांसी में शुक्रवार को शहर की प्रमुख गोल्डी म्यूजिक अकादमी द्वारा मतदान से पूर्व यहां मार्केट कमेटी गौशाला के सामने छबील लगाकर शरबत सेवा करते हुए मतदान की अपील की गई। अकादमी के डायरेक्टर प्रसिद्ध संगीतकार विनोद गोल्डी के नेतृत्व में मीडिया वैलबीइंग एसोसिएशन के उत्तर भारत के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं वरिष्ठ पत्रकार संजय भुटानी ने समाजसेवी रमेश गुप्ता खरडिया के साथ शरबत सेवा का शुभारंभ किया। इस मौके पर संजय भुटानी ने अपने संदेश में कहा कि जिस तरीके से हम इस तरह की सेवा के दौरान आपसी सद्भाव का नजारा देखते हैं, उसी तरीके से सद्भाव बनाए रखते हुए मतदान करके देश की सरकार का चयन करें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार छबील लगाकर जल पिलाते हुए जाति नहीं पूछते, उसी तरह मतदान के वक्त केवल अपने विवेक का इस्तेमाल करें।
इस मौके पर अकादमी के डायरेक्टर विनोद गोल्डी ने कहा कि वे वर्ष में एक बार गर्मी के मौसम में इस तरह की छबील लगाते हैं, जिसमें अकादमी के स्टूडेंट्स सेवा करते हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह का कार्यक्रम जारी रहेगा। इस मौके पर मनोज सिंगला, अरुण आर्य, गीता नेगी,सत्यदेव शास्त्री, प्रथम वर्मा, निर्मल, सिंगला, गर्वित आर्य, आदित्य सोनी,राहुल जोगी, हार्दिक तागरा,आनंद सिंह, रवि शास्त्री, कीमत पाटिल आदि मौजूद थे।