यातायात के बढ़ते दबाव को देखते हुए आधा दर्जन स्थानों पर लगाई जाएंगी ट्रेफिक लाईटें
अलवर जिले में बढ़ते ट्रैफिक दवाब को देखते हुए शहर में नए 7 पॉइंटो पर जल्द ही यातायात पुलिस की ओर से ट्रैफिक लाइटें लगाई जाएंगी। अब यूआईटी की ओर से प्रस्ताव को जल्द स्वीकृति मिले तो अलवर शहर की चरमराती ट्रैफिक व्यवस्था व जाम की समस्या से शहरवासियों को निजात मिल सके। यातायात पुलिस की ओर से चिन्हित किए गए प्वाइंटों में कुछ संवेदनशील प्वाइंट हैं, जहां आए दिनों बड़ी दुर्घटनाएं होती रही हैं। ट्रैफिक इंचार्ज हरिओम मीना ने बताया कि अलवर शहर में अभी 5-6 जगह जिनमे भवानीतोप सर्किल, एसएमडी सर्किल, बिजली घर सर्किल, भगत सिंह सर्किल व जेल सर्किल पर ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था है। लेकिन शहर में वाहनों का लोड बढ़ रहा है, जिसके चलते शहर की यातायात व्यवस्था चरमराने लगी है। अब शहर के अन्य 7 नए प्वाइंट टेल्को चौराहा, नमन होटल, वैशाली नगर कट, एनईबी थाने के सामने कट, हनुमान सर्किल, भूगोर चौराहा, डीइओ ऑफिस के सामने वाले प्वाइंटों पर ट्रैफिक लाइट की जरूरत है। चिन्हित 7 प्वाइंटों में से कुछ ऐसे हैं, जहां आए दिनों दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ट्रैफिक लाइट लगने से इन प्वाइंटों पर दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
- अनिल गुप्ता