संभागीय आयुक्त ने किया सीएचसी बयाना का आकस्मिक निरीक्षण
हीटवेव को देखते हुए अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रखे- संभागीय आयुक्त
भरतपुर,29 मई। संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बयाना का आकस्मिक निरीक्षण कर हीटवेव एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए किये गये प्रबन्धों की जानकारी ली।
संभागीय आयुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के एक्सरे सेंटर, लैब, जनाना वार्ड, ओपीडी, निःशुल्क दवा वितरण केंद्रों एवं सामान्य वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बात कर चिकित्सा सेवाओं एवं मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए वार्डों में कूलर, पंखे लगवाए जाने के निर्देश दिये। मौसमी बीमारियों के प्रकोप के कारण अस्पताल में लगने वाली भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त वार्डों की स्थापना करने, उन्होंने अस्पताल के वार्डों में गंदी बैडशीट्स देखकर नाराजगी व्यक्त की तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को अविलंब बदलवाकर साफ-सुथरी बैडशीट्स बिछवाए जाने के निर्देश दिये। इस दौरान मरीजों ने सोनोलोजिस्ट डॉक्टर नहीं होने से अस्पताल में पिछले 6 माह से सोनोग्राफी सेंटर बंद होने के बारे में अवगत कराया जिस पर उन्होंने ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जिला स्तर पर वार्ता कर समस्या के निस्तारण करने के निर्देश दिये।
संभागीय आयुक्त ने अस्पताल परिसर और टॉयलेट्स की नियमित साफ-सफाई के बेहतर इंतजाम करने, मरीजों और उनके परिजनों हेतु पर्याप्त शुद्ध शीतल जल उपलब्ध करवाए जाने एवं दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल की लैब एवं नवजात शिशु वार्ड में आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता को लेकर जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी राजीव शर्मा को राज्य सरकार के निर्देशानुसार समय-समय पर चिकित्सालयों का निरीक्षण कर आवश्यक चिकित्सकीय एवं मूलभूत सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। मौके पर उपखण्ड अधिकारी बयाना राजीव शर्मा, तहसीलदार बयाना विनोद मीणा, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी बयाना धर्मेन्द्र चौधरी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी जोगेन्द्र सिंह मौजूद रहे।
---00---